Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उरई में क्रासिंग पर फंसी ट्रैक्टर-ट्राली, कालपी में रोकी गई परीक्षा स्पेशल ट्रेन

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 06:17 PM (IST)

    Tractor Trolley Stuck at Railway Crossing उरई में झांसी-कानपुर रेल खंड के कालपी-चौरा सेक्शन पर ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली पुरैनी क्रासिंग पर फंस गई। उसी समय परीक्षा स्पेशल ट्रेन गुजरने वाली थी जिसे कालपी स्टेशन पर रोका गया। जेसीबी से ट्रैक्टर ट्राली को हटाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

    Hero Image
    चौरा स्टेशन के पास पुरैनी गांव में क्रासिंग में फंसा ट्रैक्टर।

    जागरण संवाददाता, उरई। झांसी-कानपुर रेल खंड के कालपी-चौरा सेक्शन में अपराह्न पौने चार बजे पुरैनी क्रासिंग (नंबर-197) पर ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली फंस गई। उसी दौरान यहां से परीक्षा स्पेशल ट्रेन गुजरने वाली थी, जिसको तत्काल कालपी स्टेशन पर अतिरिक्त समय के लिए रोका गया। बाद में जेसीबी से ट्रैक्टर ट्राली को हटाया गया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को चौरा स्टेशन के पास पुरैनी गांव में भट्टे से ईटें लादकर ट्रैक्टर जब क्रासिंग से दोपहर के करीब साढ़े तीन बजे निकल रहा था। तभी अचानक उसका एक्सल टूट गया और वह ट्राली सहित क्रासिंग पर खड़ा हो गया। ट्रैक बंद होने पर गेटमैन ने इसकी सूचना चौरा स्टेशन अधीक्षक को दी।

    स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ को दी। इस झांसी से कानपुर जा रही पीईटी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 01823 भी कालपी पहुंच गई थी। यह सूचना आने के बाद कालपी स्टेशन पर ट्रेन को तीन बजकर 45 से चार बजे तक अतिरिक्त 15 मिनट रोका गया।

    आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार यादव ने बताया कि ईटों से लदे ट्रैक्टर का एक्सल टूटने की वजह से ट्रैक बाधित हो गया था। बाद में जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर ट्राली को हटवाया और ट्रैक को अपराह्न चार बजकर 12 मिनट पर सुचारु कर दिया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner