Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता-पिता की डांट से आहत 16 साल की लड़की ने खाया सल्फास, मेडिकल कॉलेज में हुई मौत

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 04:21 PM (IST)

    रामपुरा के पूरनपुरा गांव में एक 16 वर्षीय लड़की दीक्षा ने अपने माता-पिता के साथ बहस के बाद सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। पिता के डांटने से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    माता-पिता की डांट से क्षुब्ध किशोरी की सल्फाश खाने से मौत। जागरण

    संवाद सूत्र, रामपुरा । थाना क्षेत्र के ग्राम पूरनपुरा में 16 वर्षीय पुत्री की माता-पिता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिस पर पिता ने उसको डांट दिया था। इससे आहत होकर किशोरी ने सल्फास खा लिया। हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे सीएचसी से मेडिकल कालेज ले गए जहां उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र के ग्राम पूरनपुरा निवासी अनिल सिंह की 16 वर्षीय पुत्री दीक्षा का किसी बात को लेकर माता-पिता से झगड़ा हो गया था। इस पर पिता ने उसे डांट दिया था। जिसके बाद वह कमरे में गई और सल्फाश खा लिया। जब पिता ने उसे बेसुध हालत में देखा तो तुरंत ही इलाज के लिए उसे अचेत हालत में सीएचसी लेकर पहुंचा जहां पर हालत नाजुक होने के कारण उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

    मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

    मेडिकल कॉलेज पहुंचते की डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने बताया कि वह हाईस्कूल की पढ़ाई करने के बाद पढ़ाई बंद कर दी थी। वह चार बहनों में सबसे बड़ी थी। सीएचसी चिकित्साधीक्षक रामपुरा डा. प्रदीप राजपूत ने बताया कि दीक्षा नाम की किशोरी जहरीला पदार्थ खाकर आई थी।

    थाना प्रभारी रजत कुमार सिंह का कहना है कि किशोरी की इलाज के दौरान मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।