उरई में बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन पेड़ से टकराई, 5 घायल; प्रिंसिपल साहब खुद ही चला थे गाड़ी
उरई के सिरसाकलार में सतगुरु मेमोरियल पब्लिक स्कूल की वैन पेड़ से टकराकर पलटने से पांच बच्चे घायल हो गए। स्कूल के प्रधानाचार्य वैन चला रहे थे जिसमें आठ बच्चे सवार थे। ग्रामीणों ने बच्चों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। अभिभावकों ने असुरक्षित परिवहन पर चिंता जताई है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। जांच में सामने आया कि वैन कानपुर देहात में रजिस्टर्ड है।

जागरण संवाददाता, उरई। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम मिसुरपुरा सतगुरु मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों को स्कूल लेकर जा रही मारुति वैन रोड किनारे अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलट गई। हादसे में पांच बच्चे जख्मी हो गए।
आसपास लोगों ने मदद कर बच्चों को वैन से बाहर निकाला और प्राइवेट क्लीनिक ले जाकर इलाज कराया। बच्चे मामूली रूप से घायल थे जिन्हें बाद में घर भेज दिया गया। वैन स्कूल के प्रधानाचार्य की है, जो स्वयं ही चला रहे थे। स्कूल अस्थाई मान्यता प्राप्त है।
घटना मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे की है, वैन में आठ बच्चे सवार थे। सिरसा कलार में मुख्य सड़क किनारे अपने घर में ही जितेंद्र पाल सतगुरु मेमोरियल पब्लिक स्कूल के नाम से हाईस्कूल तक विद्यालय का संचालन कर रहे हैं। स्कूल की अस्थाई मान्यता लिए हैं।
मंगलवार की सुबह साढ़े 8 बजे के लगभग स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र पाल खुद ही अपने स्कूल की वैन को लेकर आसपास के गांव के बच्चों को लेने गए थे।
मारुति वैन में आठ बच्चे सवार थे। 8:30 बजे ग्राम भिटारी से बच्चों को लेकर चालक ग्राम मिसुरपुरा जा रहा था इसी दौरान अनियंत्रित होकर मारुति वैन सड़क किनारे नीम के पेड़ से टकराकर पलट गई। वैन पलटने से उसमें सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला।
गनीमत रही किसी बच्चे को गंभीर चोटें नहीं आईं। घटना के बाद अभिभावक भी मौके पर पहुंचे। प्राइवेट क्लीनिक से बच्चों को लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर गए। जिसमें 12 वर्षीय प्रिंस पुत्र कल्लू पाल निवासी मलथुआ, 13 वर्षीय बब्बू पुत्र प्रेमचंद पाल मल्थुआ और आकृति, आदित्य, अनमोल चोटिल हुए हैं।
अभिभावक कल्लू पाल ने बताया वैन चालक विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र पाल ही चला रहे थे। गाड़ी की भी कंडीशन बहुत पुरानी है। अभी कार्रवाई के लिए कहीं तहरीर नहीं दी है। क्षेत्रीय ग्रामीण अजय पाल सिंह, गजेंद्र, अरुण सेंगर का कहना है कि असुरक्षित परिवहन सेवाओं के कारण बच्चों की सुरक्षा खतरे में है।
कस्बा व आसपास कई स्कूलों में धड़ल्ले से पुरानी गाड़ियां चल रही हैं। प्रशासन को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। इन स्कूलों और गाड़ियों की जांच भी होनी चाहिए। बीईओ कुठौंद दिग्विजय सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है कस्बा व आसपास स्कूलों में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
कानपुर देहात के पते से है रजिस्ट्रेशन
मारुति वैन का संचालन भले ही विद्यालय में हो रहा था। वैन राजेंद्र पाल निवासी 105 सेक्टर ई विश्व बैंक बर्रा कानपुर नगर के नाम रजिस्ट्रेशन है। वैन का बीमा, फिटनेस व अन्य कागजात दुरुस्त हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।