जालौन के लोगों के लिए खुशखबरी, 2 करोड़ 27 लाख रुपये से बनेगी नई सड़क; 10 गांवों को मिलेगा फायदा
जालौन के माधौगढ़ में गोपालपुरा से ग्राम कुरतला तक पक्की सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है। तीन किलोमीटर लंबी सड़क के लिए सरकार ने लोक निर्माण विभाग को दो करोड़ 27 लाख रुपये भी निर्गत कर दिए हैं। सड़क बनने से कुरतला के ग्रामीणों को आने जाने के लिए रास्ता सुगम हो जाएगा। इससे करीब दस गांवों के लोगों को लाभ मिल सकेगा।
संवाद सहयोगी, माधौगढ़। गोपालपुरा से ग्राम कुरतला तक पक्की सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है। विधायक के प्रयास से तीन किलोमीटर लंबी सड़क के लिए सरकार ने लोक निर्माण विभाग को दो करोड़ 27 लाख रुपये भी निर्गत कर दिए हैं। जिससे ग्राम कुरतला के ग्रामीणों को आने जाने के लिए रास्ता सुगम हो जाएगा। इससे करीब दस गांवों के लोगों को लाभ मिल सकेगा।
ब्लॉक क्षेत्र के गोपालपुरा के मजरा कुरतला गांव के लिए अभी तक कोई पक्की सड़क नहीं थी। कुरतला जाने के लिए जंगल होते हुए पगडंडी रास्ता से ग्रामीणों को गांव तक आने जाने में परेशानी होती थी।
ग्रामीणों को होती थीं ये दिक्कतें
गोपालपुरा से जाने वाली रास्ता में बरसात के दिनों में पहुज नदी होने से पानी भर जाता था और भदइया नाला होने की वजह से चार महीने के लिए कच्ची रास्ता में कीचड़ होने से निकलना बंद हो जाता था। अगर कोई भी बीमार हो जाए तो उसे चारपाई पर लिटाकर कस्बे तक आना पड़ता था। एंबुलेंस जाने की रास्ता नहीं थी। जब से देश स्वतंत्र हुआ है तब से लेकर आज तक ग्रामीण पक्की सड़क बनने की आस देख रहे थे।
विधायक मूलचंद निरंजन ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मांग की थी। गोपालपुरा से कुरतला तक तीन किमी सड़क बनाने का रास्ता साफ हो गया है।
तीन किमी सड़क के लिए 2.27 करोड़ रुपये
ग्राम कुरतला के लिए बनाई जाने वाली तीन किमी सड़क के लिए 2.27 करोड़ रुपये लोक निर्माण विभाग को निर्गत कर दिए हैं। विधायक मूलचंद निरंजन ने बताया कि कुरतला गांव के लिए बनने वाली सड़क तीन मीटर चौडी होगी। इस पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरु करा दिया जाएगा।
इटावा के पूर्वी हिस्से को जल्द मिलेगा नया बाईपास
उधर, इटावा में शहर के पूर्वी हिस्से को जल्द ही नया बाईपास उपलब्ध होगा। इसकी कवायद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा शुरू कर दी गई है। सर्वे भी कर लिया गया है और इसकी रिपोर्ट बनाकर मंत्रालय को भेजी गई है। सांसद जितेंद्र दोहरे ने इसके लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था, इसके बाद इसकी कवायद शुरू हो गई थी। नितिन गडकरी ने सांसद को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि बाईपास को लेकर मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यह बाईपास नौ किलोमीटर लंबा होगा और मानिकपुर मोड़ को भरथना चौराहा के आगे दतावली से जोड़ेगा। इससे इटावा-बरेली मार्ग से आने वाले वाहन ग्वालियर जाने के लिए सीधे बाईपास से होकर निकल जाएंगे। इसको नेशनल हाईवे की विश्व बैंक परियोजना इकाई फर्रुखाबाद द्वारा ही निर्माण किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।