पिरौना तक जल्द पूरा हो जाएगा रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम
जागरण संवाददाता, उरई : मंडलीय रेल प्रबंधक अशोक मिश्रा ने गुरुवार को झांसी से कानपुर तक
जागरण संवाददाता, उरई : मंडलीय रेल प्रबंधक अशोक मिश्रा ने गुरुवार को झांसी से कानपुर तक ¨वडो निरीक्षण किया। इस दौरान उरई रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि कानपुर से झांसी के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम अंतिम दौर में चल रहा है। पिरौना तक दिसंबर माह दूसरी लाइन पर ट्रेनों का आवागमन शुरू होने लगेगा।
उन्होंने बताया कि झांसी से पारीक्षा तक 27 किलोमीटर तक रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है। नई लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। इसके अलावा पारीक्षा से पिरौना के बीच दोहरीकरण का काम अंतिम दौर में चल रहा है। दिसंबर तक यहां भी ट्रेनों का संचालन होने लगेगा। उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा से लेकर सफाई व्यवस्था की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए भी प्रभावी कार्ययोजना बनाई गई है। थोड़े देर रुके डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान निर्माण से जुड़े अधिकारी को दिशा निर्देश दिए। बाद में ट्रेन से वे कानपुर चले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।