उरई के कदमपुरा में लोगों में सनसनी, पानी की टंकी की सीढ़ी से लटका था युवक का शव
उरई में सुबह एक हादसे की वजह से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगों ने एक युवक का शव पानी की टंकी की सीढ़ियों से लटका देखा। युवक सीढ़ियों के सहारे फंदे से नीचे लटक रहा था। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। युवक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई।
संवाद सूत्र, जागरण, रामपुरा(उरई)। थाना क्षेत्र के कदमपुरा में सोमवार को गांव निवासी एक युवक का पानी की टंकी पर चढ़ने वाली लोहे की सीढ़ी में रस्सी के फंदा से शव लटका मिला। जब ग्रामीण सुबह के समय खेतों की ओर जा रहे थे तो पानी की टंकी की सीढ़ी से शव फंदे से लटका देख लोगों को जानकारी दी। युवक के दो भाइयों की पहले ही बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। स्वजन ने कोई आरोप नहीं लगाया है, बल्कि युवक के शराब पीने की बात कही है।
ग्राम कदमपुरा निवासी वृंदावन के छह पुत्रों में राजकुमार तीसरे नंबर का था। सोमवार की सुबह 35 वर्षीय राजकुमार का गांव के बाहर बनी पानी की टंकी पर चढ़ने वाली सीढ़ी से रस्सी के फंदे से शव लटका वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा। जब ग्रामीणों ने टंकी की सीढ़ी से रस्सी के फंदा के सहारे शव लटका देखा तो वहां भीड़ लग गई। राजकुमार अविवाहित था और अपने परिवार के साथ गांव में रहता था। वह छह भाइयों में तीसरे नंबर का था।
यह भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज पर टिप्पणी के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी ने दी सफाई, कह दी बड़ी बात
स्वजन के अनुसार वह शराब पीने का आदी था। इस कारण आए दिन लोगों से झगड़ा भी करता रहता था। युवक के दो भाइयों दशरथ व रूप सिंह की कुछ साल पहले ही बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। संतराम, रामऔतार व उदय कुमार भाई की मौत से बेहाल हैं। पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच की। थानाध्यक्ष रजत कुमार ने बताया कि युवक के शराब का लती होने की जानकारी स्वजन की ओर से दी गई है, प्रथम दृष्टया आत्महत्या करने का मामला जान पड़ता है। शव उतरवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।