यूपी के इस जिले में रोकी गई एक लाख से अधिक किसानों की सम्मान निधि, आखिर क्या है कारण?
Kisan Samman Nidhi केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के तहत उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में 2.4 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिल रहा था। हालांकि अब तक केवल 95438 किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराई है जिसके कारण 18वीं किश्त का भुगतान रोक दिया गया है। किसानों को जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्री कराने को कहा गया है।

जागरण संवाददाता, उरई। जिले में 2 लाख 41 हजार 366 किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा था। इसके बाद शासन ने सभी किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए कहा था। जिसका 31 जनवरी तक समय दिया गया था। इसके बाद भी किसानों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।
18 जनवरी को किसान सम्मान निधि की 18वीं किश्त जारी होनी थी और अभी तक केवल 95438 किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराई है। जबकि 80 प्रतिशत रजिस्ट्री हो जानी चाहिए थी। लक्ष्य के सापेक्ष फार्मर रजिस्ट्री न होने से सभी किसानों की किसान सम्माननिधि को शासन से रोक दिया गया है।
ढाई लाख किसानों को मिल रहा था लाभ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अब तक जिले के ढाई लाख किसानों को मिल रहा था। इन किसानों को 17 किश्तों का भुगतान भी उनके खातों में किया जा चुका है। साल में तीन किश्तों के रूप में किसानों को इस योजना के तहत छह हजार रुपये सालाना दिए जाते हैं। इसके बाद केंद्र सरकार ने किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना आवश्यक कर दिया था जिससे कि उन्हें इस योजना का लाभ अनवरत मिल सके।

साथ ही फार्मर रजिस्ट्री होने पर किसानों के क्लिक के साथ ही पूरी जमीन का ब्योरा भी एक ही स्थान पर नजर आने लगेगा। कृषि विभाग की ओर से लगातार किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए जागरूक किया जा रहा था लेकिन किसानों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई इस कारण अब तक सिर्फ 95 हजार 438 किसान ही फार्मर रजिस्ट्री करा सके हैं।
80 प्रतिशत किसानों की नहीं हुई फार्मर रजिस्ट्री
जबकि दो लाख 41 हजार 366 किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं। 80 प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री न होने के कारण किसानों को अभी तक 18वीं किश्त का लाभ नहीं मिला है। 18 जनवरी को उनके खातों में 18वीं किश्त का पैसा भेजा जाना था लेकिन लक्ष्य के सापेक्ष फार्मर रजिस्ट्री न होने पर अभी तक किसानों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा है। किसानों को जल्द ही फार्मर रजिस्ट्री कराने को कहा है।
उप कृषि निदेशक, एसके उत्तम ने बताया
अगर किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराएंगे तो योजना के तहत उन्हें लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए किसान जल्द ही फार्मर रजिस्ट्री करा लें। जिससे उन्हें योजना का लाभ मिलता रहे।
फार्मर रजिस्ट्री पर एक नजर :
योजना में पंजीकृत किसान : 241366
रजिस्ट्री कराने वाले कुल किसान : 95438
कैंप से : 12954
सीएससी से : 68338
स्वयं से : 13769
दूसरों की सहायता से : 377
इसे भी पढ़ें: यूपी में इस जिले में बाइपास समेत 23 सड़कों के निर्माण को मंजूरी, शासन ने बजट किया पास
इसे भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, कहा- इलाहाबाद हाईकोर्ट जाएं

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।