Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क‍िसान की पीट-पीटकर हत्‍या मामले में पूर्व व‍िधायक अजय स‍िंह और उनका बेटा ग‍िरफ्तार, चार आरोप‍ी अभी भी फरार

    उरई में कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार और उनके बेटे अजय सिंह को किसान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों को कोंच के पंचानन चौराहे से पकड़ा। किसान जो उनके घर में काम करता था को बेरहमी से पीटा गया था। रामप्रसाद अहिरवार समेत चार लोग फरार थे जिनकी तलाश जारी है।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 14 Aug 2025 03:07 PM (IST)
    Hero Image
    क‍िसान की पीट-पीटकर हत्‍या मामले में पूर्व व‍िधायक अजय स‍िंह और उनका बेटा ग‍िरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, उरई। कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार व बसपा से विधायक रहे उनके पुत्र अजय सिंह उर्फ पंकज के सामने ही घर में कामकाज देखने वाले किसान की बेरहमी से पीट कर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने बुधवार रात 11 बजे कोंच के पंचानन चौराहे से आरोपित पूर्व विधायक व उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित पूर्व विधायक रामप्रसाद सहित चार फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए तीन पुलिस टीमें लगी हुई हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपितों के खिलाफ किसान के पुत्र नितिन की ओर से दी गई तहरीर पर कोंच कोतवाली में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दस अगस्त को दर्ज किया गया था।

    पकड़े गए आरोपित ने पुलिस को बताया कि किसान को पूर्व विधायक के समक्ष ही दौड़ा-दौड़ा कर डंडा, लात घूंसा से पीट कर मार डाला था।

    यह भी पढ़ें- Orai News: चुनाव आयोग के खिलाफ फूंका पुतला, पुलिस से उलझे, सपा जिलाध्यक्ष सहित 76 पर मुकदमा