Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सहित इन हाईवे पर और खुूलेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन, बिजली कनेक्शन को पहुंच रहे आवेदन

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:46 PM (IST)

    Electric Vehicle Charging Station जालौन में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सहित कई मार्गों पर चार्जिंग स्टेशन खोले जा रहे हैं। पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने के लिए सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। जिले में इलेक्ट्रिक चार्जिंग वाले दोपहिया वाहनों की मांग अधिक है। चार्जिंग स्टेशन खुलने के बाद भी संचालकों को वाहनों का इंतजार है।

    Hero Image
    एक्सप्रेसवे व हाईवे पर छह इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन खुले।

    जागरण संवाददाता, उरई। पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने के लिए सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। इन वाहनों को चार्जिंग में समस्या न आए, इसके लिए जगह-जगह चार्जिंग स्टेशन भी खोले जा रहे हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सहित जिले में विभिन्न मार्गों के किनारे छह चार्जिंग स्टेशन खुल चुके हैं। हालांकि अभी वाहनों की संख्या अधिक न होने की वजह से चार्जिग स्टेशन संचालकों को वाहनों का इंतजार है। बिजली विभाग के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का बिजली कनेक्शन लेने के लिए दस आवेदकों ने अपने आवेदन किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ओर सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देकर पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करना चाहती है तो लोग भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों को पसंद करने लगे हैं। जिले में मुख्य तौर पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग वाले दोपहिया वाहनों की मांग सर्वाधिक है। इसके साथ ही ई-रिक्शा भी संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन इन वाहनों को लोग घरों पर ही चार्ज कर रहे हैं।

    चार पहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) भी अब बाजार में आ गए हैं और लोगों द्वारा इनकी ग्राह्यता की भविष्य में बढ़ती संभावना के मद्देनजर इनके चार्जिंग स्टेशन भी जगह-जगह खोले जा रहे हैं। इससे इन वाहन स्वामियों को अपने वाहनों को चार्ज करने में दिक्कत नहीं होगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ ही झांसी-कानपुर हाईवे के अलावा राज्य मार्गों पर भी चार्जिंग स्टेशन खोले जा रहे हैं। अभी तक 10 संचालकों ने चार्जिंग स्टेशन के लिए विद्युत कनेक्शन की मांग की है।

    सात इंडियन आयल कार्पोरेशन, संकटा हाईवे फिलिंग, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, एचपीसीएल कानपुर आरएम ने आवेदन दिया है। 67 केवीए से लेकर 140 केवीए क्षमता के कनेक्शनों की मांग इनके संचालकों द्वारा की गई थी। इनमें छह चार्जिंग स्टेशन पर कनेक्शन कर उनको शुरू किया जा चुका है। गोविंदम होटल के पास 35 केवीए, संकटा फिलिंग स्टेशन गिरथान पर 67 केवीए, एचपीसीएल के स्टेशन पर 60 केवीए का कनेक्शन किया जा चुका है।

    खंड प्रथम में छह आवेदन आए थे जिनमें से तीन पर कनेक्शन कर उनको संचालित किया जा चुका है। इसी तरह से खंड-द्वितीय में चार आवेदन आए हैं। इनमें कुठौंद, जालौन, माधौगढ़ और कदौरा में चार्जिंग स्टेशन खुलने थे। जिनमें से कुठौंद, कदौरा और जालौन के चार्जिंग स्टेशन पर कनेक्शन कर उनको संचालित किया जा चुका है।

    उधर, चार्जिंग स्टेशन खुलने के बाद अभी इनके संचालकों को वाहनों का इंतजार है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 180 और 224 के पास चार्जिंग स्टेशन खोले गए हैं, लेकिन अभी तक इन पर एक भी वाहन नहीं पहुंचा है। हालांकि अभी शुरुआत है। भविष्य में जैसे ही वाहनों की संख्या बढ़ेगी तब इन चार्जिंग स्टेशनों पर भीड़ होगी।

    क्या कहते जिम्मेदार

    अधीक्षण अभियंता नंदलाल ने बताया कि जिन चार स्थानों पर कनेक्शन किया जाना है, वहां पर इस समय बारिश की वजह से पानी भरा है जिसकी वजह से कनेक्शन नहीं हो पा रहे हैं। अधिशाषी अभियंता प्रथम जितेंद्रनाथ और अधिशाषी अभियंता द्विदीय महेंद्रनाथ भारती ने बताया कि जैसे ही पानी सूखता है वैसे ही वहां पर काम शुरू करके विद्युत कनेक्शन कर दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner