यूपी में बीए की छात्रा संग दरिंंदगी: सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, झाड़ियों में खून से लथपथ शव फेंक हुए फरार
UP Crime यूपी के एट थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीए फाइनल की छात्रा को पेपर देने के बाद अगवा कर लिया गया और फिर सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की हैं। स्वजन हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, उरई। UP Crime: एट थाना क्षेत्र के एक गांव से बीए फाइनल का पेपर देने महाविद्यालय गई छात्रा की घर लौटते समय अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के बाद मुंह और गला दबाकर हत्या करके शव झाड़ियों में फेंक दिया गया था।
हत्या, सामूहिक दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
इस मामले में देर रात पिता की तहरीर के आधार पर एक से अधिक आरोपितों पर हत्या और सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शुक्रवार को अंतिम संस्कार होने से पूर्व स्वजन की ओर से हत्यारोपितों को जल्दी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। कहा कि जब तक हत्यारे नहीं पकड़े जाएंगे तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें- Uniform Civil Code: लिव इन में गर्भवती हुई महिला, तो देनी होगी रजिस्ट्रार को सूचना
सीओ अर्चना सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने उन्हें समझा और कहा कि हत्या, सामूहिक दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इसके बाद स्वजन अंतिम संस्कार को राजी हुए।
बुआ के यहां रहकर कर रही थी पढ़ाई
एट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती तीन साल से एट थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी बुआ के यहां रहकर दूसरे गांव स्थित महाविद्यालय से बीए फाइनल कर रही थी। बुधवार को बीए फाइनल वर्ष का सेमेस्टर पेपर था।
झाड़ियों में मिला था रक्तरंजित शव
छात्रा पेपर देकर बस से लौटी और शाम को एट कस्बा के कोंच तिराहे पर पहुंचने के बाद सहेली के फोन से फूफा को काल कर उसे ले जाने को कहा था। फूफा तिराहे पर पहुंचे थे तो भतीजी वहां नहीं थी। शाम को खोजबीन के बाद पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस व स्वजन ग्रामीणों के साथ रात भर खोजते रहे, सुबह उसका रक्तरंजित शव झाड़ियों में मिला था।
गुरुवार देर रात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद एट थाने में पिता की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद मुंह व गला दबाकर हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
पिता ने तहरीर में कहा था कि एक से अधिक लोगों ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया था। छात्रा का अंतिम संस्कार उसके स्वजन ने गांव में कर दिया। इस दौरान कई थानों की पुलिस वहां तैनात रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।