Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bundelkhand Expressway Accident: ट्राला ड्राइवर ने पी ज्‍यादा शराब, सड़क पर सो गए तीनों; क्‍या पता था आ जाएगी मौत?

    Updated: Thu, 08 May 2025 04:40 PM (IST)

    Bundelkhand Expressway Accident बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्राला में लकड़ी से लदे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे ट्राला के बाहर सो रहे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा कानपुर के पास हुआ। मृतकों में झांसी के दो दोस्त और एक हेल्पर शामिल हैं। एक अन्य दोस्त जो कुछ देर पहले ही केबिन में सोने चला गया था बाल-बाल बच गया।

    Hero Image
    Bundelkhand Expressway Accident: एक्सप्रेसवे पर रोड किनारे खड़े ट्राला से भिड़ा ट्रक. Jagran

    जागरण संवाददाता, उरई। Bundelkhand Expressway Accident: लोहे के पाइप लाद कर झांसी से बुलंदशहर जा रहे ट्राला चालक के रास्ते में अधिक शराब पी लेने के कारण ट्राला को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किमी संख्या 188.3 धंतौली के पास रोक दिया।

    चालक के नशे में होने की स्थिति में हेल्पर ने ट्राला को रोड के किनारे खड़ा किया और चालक के गांव झांसी के पसौरा में रहने वाले उसके भाई को फोन करके बुलाया।

    रात में ही चालक का भाई अपने दो दोस्तों के साथ एक्सप्रेसवे पर बाइक से पहुंचा। यहां सभी ने खाना खाया और ट्राला के अंदर केबिन में चालक व उसके भाई का दोस्त रंजीत परिहार सोने चले गए। रिशु परिहार, लोकेंद्र यादव व ट्राला का हेल्पर केशवेंद्र सिंह उर्फ पाटू ट्राला के आगे वाले पहिया के पास जमीन पर सो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी चारधाम की सुरक्षा, केदारनाथ में ITBP तैनात; पुलिस व पैरामिलेट्री के जवान भी मुस्तैद

    लकड़ी लदे ट्रक ने मार दी टक्कर

    गुरुवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे ट्राला के पाइपों में पीछे से लकड़ी लदे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ट्राला के आगे सो रहे दो दोस्त व हेल्पर के ऊपर अगला पहिया चढ़ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथियों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बचाव दल को सूचना दी।

    करीब बीस मिनट में मौके पर पहुंचे बचाव दल व पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक व क्लीनर समेत पांचों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा। जहां डाक्टर ने तीन दोस्तों को मृत घोषित कर दिया। बुधवार शाम से लेकर गुरुवार सुबह तक ट्राला एक्सप्रेसवे पर रोड किनारे खड़ा रहा, लेकिन पेट्रोलिंग टीम ने इसे हटाने को लेकर सक्रियता नहीं दिखाई। रात में ही यदि ट्राला हट जाता तो यह हादसा न होता। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक भी नशे में था, इसी के चलते उसने पीछे से टक्कर मार दी।

    झांसी जनपद के गांव पसौरा थाना गरौठा निवासी रंजीत यादव ट्राला चालक है। बुधवार को झांसी से पाइप लेकर वह बुलंदशहर जा रहा था। रास्ते में शराब के नशे में हो जाने से वह आगे गाड़ी चलाने की स्थिति में नहीं रहा तो ट्राला बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किमी संख्या 188.3 धंतौली के पास शाम सात बजे रोक दिया।

    पांचों ने वहीं बनाया खाना

    किसी तरह ट्राला को किनारे करके हेल्पर केशवेंद्र सिंह उर्फ पाटू सिंह निवासी पटगवां थाना कटेरा झांसी ने चालक के गांव पसौरा में रहने वाले उसके भाई लोकेंद्र यादव को फोन कर बात बताई। रात में ही लोकेंद्र कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगेपुरा बाइक से पहुंचा और अपने दोस्त रिशु परिहार व रंजीत परिहार को भी साथ लिया और तीनों एक्सप्रेसवे पर ट्राला के पास पहुंच गए।

    रात में पांचों ने वहीं खाना बनाया, खाया और ट्राला चालक व उसके भाई का दोस्त रंजीत परिहार ट्राला के अंदर सो गए। 23 वर्षीय रिशु परिहार, 25 वर्षीय लोकेंद्र यादव व ट्राला का हेल्पर 19 वर्षीय केशवेंद्र सिंह उर्फ पाटू ट्राला के आगे पहिया के पास सो गए। सुबह करीब साढ़े चार बजे झांसी की तरफ से इटावा की ओर लकड़ी लेकर जा रहा ट्रक का बाईं ओर का अगला हिस्सा ट्राला में लदे पाइप से टकरा गया।

    इससे ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और लदी लकड़ियां भी बाहर बिखर गईं। ट्रक चालक लोकेश गुर्जर निवासी जमालपुर थाना कंचनपुर, धौलपुर राजस्थान व हेल्पर विक्की पुत्र शंकर लाल निवासी बिहार केबिन में फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर लगने से ट्राला आगे बढ़ गया जिससे जमीन पर सो रहे रिशु परिहार, लोकेंद्र यादव व केशवेंद्र सिंह उर्फ पाटू के ऊपर पहिया सीने पर चढ़ जाने से घायल हो गए। आवाज सुन ट्राला के केबिन में सो रहे चालक रंजीत यादव व रंजीत परिहार की नींद खुल गई। रंजीत यादव ने एक्सप्रेसवे के बचाव दल व जालौन कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

    यह भी पढ़ें - अब बस्ते के भार में नहीं खोएगा बचपन, कक्षा एक और 12वीं तक इतने किलो से ज्‍यादा नहीं होगा बैग का वजन

    विक्की व लोकेश के गंभीर घायल

    20 मिनट में पहुंची बचाव टीम व पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज उरई भेजा। यहां डाक्टर ने रिशु परिहार, लोकेंद्र यादव व केशवेंद्र सिंह उर्फ पाटू को मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक विक्की व लोकेश के गंभीर घायल होने पर उन्हें मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक व क्लीनर के पैर में गंभीर चोट है।

    बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के सहायक सुरक्षा अधिकारी अंबिका लाल वर्मा ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम ट्राला खड़ा होने की सूचना पर पहुंची थी, ट्राला चालक नशे की हालत में था इसीलिए उसने वाहन खड़ा कर दिया था, उसके हेल्पर ने चालक के भाई को सहायता के लिए बुलाया था, ट्राला किनारे था और उसे वहां से हटाना संभव नहीं था, इसीलिए टीम वहां से चली आई थी, सुबह हादसे की सूचना पर बचाव दल पहुंचा था।

    जालौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह के समय हादसा हुआ था। सूचना के 20 मिनट में ही राहत कार्य के लिए पुलिस फोर्स व एंबुलेंस पहुंची थी। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। लकड़ी लाद कर जा रहे ट्रक का चालक नशे की हालत में था इसी से टक्कर हो गई।

    ट्राला बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर प्रतिबंधित क्षेत्र में था, उसे हटाने के लिए पेट्रोलिंग टीम पहुंची थी लेकिन चालक के नशे में होने और ट्राला के न हटने पर टीम फिर चली आई थी, वैसे कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि वह वाहन को रोड पर न खड़ा होने दें, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खड़े होने वाले वाहनों को हटाने के लिए पेट्रोलिंग टीम सतर्क रहती है। अब इस तरह के मामलों में और सख्ती बरती जाएगी, कड़ा अभियान चलाया जाएगा। - राजेश कुमार पांडेय, सुरक्षा नोडल अधिकारी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे।

    comedy show banner