Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात फेरों के बीच दूल्‍हे को आया चक्‍कर, दुल्‍हन ने शादी से क‍िया इनकार, बोली- नहीं रह सकती इसके साथ

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 04:17 PM (IST)

    द्वारचार की रस्म होने के बाद अन्य रस्में हंसी खुशी से निभाई जा रही थीं। सात फेरे लेते समय अचानक दूल्हे को चक्कर आ गया और वह गश खाकर गिर पड़ा। जैसे ही ...और पढ़ें

    Hero Image
    दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और अपनी अपनी बात रखी, लेक‍िन समझौता नहीं हो सका। (फाइल फोटो)

    उरई, जागरण संवाददाता। यूपी के उरई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शादी की रस्‍मों के बीच सात फेरों के समय दूल्‍हे को चक्‍कर आ गया और वह गश खाकर ग‍िर गया। दूल्‍हे की हालत देखकर दुल्‍हन ने शादी से ही इनकार कर द‍िया। दुल्‍हन के इस फैसले के बाद वर पक्ष से कहासुनी होने लगी। दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और अपनी अपनी बात रखी। गुरुवार का शाम तक मामले में समझौता नहीं हो सका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेस्‍ट हाउस में चल रही थी शादी की रस्‍में

    नगर के बिजली घर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में बुधवार की रात उरई से बारात कालपी आई हुई थी। द्वारचार की रस्म होने के बाद अन्य रस्में हंसी खुशी से निभाई जा रही थीं। गुरुवार की सुबह सात फेरे लेते समय अचानक दूल्हे को चक्कर आ गया और वह गश खाकर गिर पड़ा। जैसे ही यह सब दुल्हन व उसके घरवालों ने देखा तो उन्होंने शादी से इनकार कर दिया।

    संजीव जीवा के हत्यारोपित विजय से परिवार ने बनाई दूरी, नानी के घर होता था आना-जाना; इस गैंग से है खास कनेक्शन

    दोनों पक्षों के बीच हुई पंचायत

    दुल्‍हन पक्ष की ओर शादी से इनकार के बाद गेस्‍ट हाउस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। काफी देर तक गेस्ट हाउस में दोनों पक्षों के लोग पंचायत करते रहे, लेकिन बात नहीं बनी। जब बात नहीं बनी तो दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंच गये, जहां पर वधू पक्ष ने दूल्हे को मिर्गी का दौरा पड़ने का आरोप लगाया।

    मान-मनौव्वल का दौर चलता रहा

    वहीं, वर पक्ष के लोगों ने बताया कि दूल्हे को कोई बीमारी या दौरा नहीं आता, उसे सिर्फ चक्कर आ गया था। काफी देर तक बातचीत के बाद पुलिस ने दूल्हे का मेड‍िकल करवाने के लिए वर वधू पक्ष के लोगों को कानपुर भेजा। फिलहाल, मामले को लेकर काफी देर तक गहमा-गहमी बनी रही। वहीं, बारात उरई के रामनगर से कालपी के राजेपुरा स्थित एक गेस्ट हाउस में आई थी। शाम तक मान-मनौव्वल का दौर चलता रहा।