संजीव जीवा के हत्यारोपित विजय से परिवार ने बनाई दूरी, नानी के घर होता था आना-जाना; इस गैंग से है खास कनेक्शन
लखनऊ न्यायालय परिसर में अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के आरोपित विजय यादव के उठाए गए कदम से स्वजन काफी परेशान हैं। मीडिया व अधिकारियों के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जौनपुर : लखनऊ न्यायालय परिसर में अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के आरोपित विजय यादव के उठाए गए कदम से स्वजन काफी परेशान हैं। मीडिया व अधिकारियों के प्रश्नों से आजिज आकर अब वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
सिर्फ विजय यादव को कोस रहे हैं कि उसने ऐसा क्यों किया। वहीं रिश्तेदारों, परिचित व पारिवारिक दोस्तों ने जिनके साथ गहरी मित्रता थी, ऐसे लोगों ने भी विजय यादव के परिवार से दूरी बना ली है।
परिवार ने बनाई दूरी
आरोपित विजय यादव के पिता श्यामा यादव पूरी तरह से सदमे में हैं। सिर्फ वह यही कह रहे हैं समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर किसकी सोहबत में विजय बिगड़ गया। पुलिस अधिकारी भी अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रहे हैं।
जांच करने जा रहे अधिकारी भी कह रहे हैं कि जब तक आरोपित से पूछताछ नहीं हो जाती तब तक यह कहना मुश्किल है कि विजय यादव किसी गैंग में शामिल था या किसी के इशारे पर उसने इतना बड़ा कदम उठाया।
गैंग से कनेक्शन से हो रही पड़ताल
विजय यादव का ननिहाल केराकत क्षेत्र के बेलांव में हैं और उसका वहां आना-जाना काफी था। वहीं पर सुभाष यादव व गोरख यादव का गैंग भी अधिकांशतः सक्रिय रहता है। आशंका है कि वहीं पर वह किसी के संपर्क में आ गया होगा। उसी के सहारे लखनऊ पंहुचकर उसने कोर्ट में घटना को अंजाम दिया होगा। अब मामले चाहे जो भी हो, विजय यादव से पूछताछ के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।