Hathras: पागल कुत्ते के काटने से युवक की मौत, व्यस्तता में नहीं लगवा सका रेबीज का इंजेक्शन
Hathras दो दिन पहले पागल कुत्ते के युवक को काट लिया था। रविवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई। स्वजन उसे जिला अस्पातल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। व्यस्तता के चलते नहीं लगवा सका इंजेक्शन और फिर...

हाथरस, जागरण संवाददाता: हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बुधू में दो दिन पहले पागल कुत्ते के युवक को काट लिया था। रविवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई। स्वजन उसे जिला अस्पातल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
नगला बुधू निवासी 35 वर्षीय किसान रामकिशन शु्क्रवार को खेत पर पानी लगा रहा था। स्वजन ने बताया तभी उस पर पागल कुत्ते ने हमला बोल दिया। खेत पर काम कर रहे अन्य लोगों ने उसे बचाया। 16 जनवरी को रामकिशन की मां की मृत्यु हो गई थी। इसलिए लोगों का घर पर आना जाना लगा हुआ था। इस व्यस्तता में वह इंजेक्शन नहीं लगवा सका।
पानी से डरने लगा
उस दिन तो सब ठीक रहा लेकिन शनिवार शाम से वह पानी से डरने लगा। स्वजन को लगा कि सर्दी की वजह से उसे पानी से डर लग रहा है। रविवार सुबह उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इस पर स्वजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन उसके शव को ले गए।
दो दिन पहले भी किसान की गई थी जान
गांव गंगचौली निवासी 48 वर्षीय किसान ओमवीर सिंह को गांव में ही मंदिर दर्शन करते जाते समय पांच माह पूर्व कुत्ते ने काट लिया था। जिस पर स्वजन ने उन्हें गांव में ही देसी उपचार करा दिया, लेकिन युवक को एंटी रेबीज के इंजेक्शन नहीं लगवाए। गुरुवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। शुक्रवार को अलीगढ़ के मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।
डाक्टर की सलाह
सीएमएस डा. सूर्यप्रकाश के अनुसार कुत्ते के काटने के बाद शीघ्रता से इसके लिए प्राथमिक उपचार लेना चाहिए। यदि काटे हुए जगह पर घाव नहीं है तो उस हिस्से को गर्म पानी और साबुन से धो लें। आप एहतियात के तौर पर जीवाणुरोधी लोशन भी लगा सकते हैं। यदि काटने के बाद वहां जख्म है तो उस हिस्से को धोने के बाद कोई एंटीसेप्टिक लगाएं। रेबीज के इंजेक्शन के लिए अस्पताल जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।