Hathras News: नलकूप पर करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत, कूलर के तार से बालक की मृत्यु
हाथरस के सादाबाद में करंट लगने से दो सगे भाइयों योगेश और हीरेश की मृत्यु हो गई। योगेश नलकूप पर नहाने के बाद बिजली के तारों की चपेट में आ गया उसे बचाने में हीरेश भी करंट की चपेट में आ गया। एक अन्य घटना में हाथरस के चंदपा में कूलर का तार लगाते समय 12 वर्षीय बालक केशव की करंट लगने से मृत्यु हो गई।
जागरण संवाददाता, हाथरस। Hathras News: सादाबाद के गांव गढ़ी राधे में करंट से दो सगे भाइयों की मृत्यु हो गई। योगेश और उनके बड़े भाई हीरेश की मृत्यु से परिवार में मातम छा गया।
योगेश नलकूप पर नहाने के बाद बाहर निकला, जहां बारिश की वजह से बिजली के तारों में करंट प्रवाहित था। वह इन तारों की चपेट में आ गया। उसकी हालत देखकर बड़ा भाई हीरेश उसे बचाने पहुंचा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया।
गांव वाले दोनों भाइयों को अस्पताल लेकर गए, चिकित्सक ने किया मृत घाेषित
ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को बेहोशी की हालत में देखा और तुरंत अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सादाबाद कोतवाली पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों भाइयों ने अपने पीछे दो-दो संतानों को बिलखते छोड़ दिया है।
कूलर का तार लगाते समय करंट से बालक की मृत्यु
हाथरस में चंदपा के गांव गढ़ी पत्ती बनारसी में 12 वर्षीय बालक केशव की कूलर के तार लगाते समय करंट लगने से मृत्यु हो गई। केशव अवधेश सिंह उर्फ पूसी का बेटा था और चंदपा स्थित जेपीजीडी कालेज में कक्षा छह का छात्र था। केशव अपने बरामदे में रखे कूलर का तार लगा रहा था, तभी उसे करंट लग गया। इससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।