Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News: कुएं में उतरे तीन भाइयों की जहरीली गैस से मौत; बाल्टी निकालने के दौरान हुआ हादसा

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 02:25 PM (IST)

    बिजनौर में कुएं से पानी निकालते समय तीन भाइयों की मौत हो गई। दो सगे भाई और एक चचेरा भाई कुएं में उतरे थे जहां गैस के कारण वे बेहोश हो गए और पानी में डूब गए। बाल्टी निकालने की कोशिश में एक-एक करके तीनों कुएं में उतरे और हादसे का शिकार हो गए। तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

    Hero Image
    कुएं में गैस से मौत, तीनों मृतकों के फाइल फोटो। जागरण

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। घर के बाहर बने कुएं में भरा बरसात का पानी निकाल रहे तीन भाइयों की मौत हो गई। दो मृतक सगे भाई हैं, जबकि तीसरा उनका तहेरा भाई है। तीनों भाई कुएं से पानी निकाल रहे थे। बाल्टी अंदर फंसने के कारण उसे निकालने के लिए नीचे कुएं में उतर गए। कुएं में गैस होने के कारण तीनों बारी-बारी से पानी में गिर गए और उनकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर के बाहर बना है ट्यूबवेल

    ग्राम सरकथल में हरि सिंह व धर्मवीर सिंह ने घर के बाहर साझे में ट्यूबवेल बना रखा है । ट्यूबवेल चलाकर वह घरेलू पानी की पूर्ति भी करते हैं । रविवार की सुबह छतरपाल सिंह पुत्र हरि सिंह अपने सगे भाई कशिश उर्फ छोटू और तेरे भाई हिमांशु के साथ ट्यूबवेल पर गए थे। उन्होंने ट्यूबवेल चलाने का प्रयास किया लेकिन उसमें पानी भरा होने से पट्टा उतर गया। तीनों भाई बाल्टी से ट्यूबवेल के गड्ढे में भरा पानी निकाल रहे थे कि इस दौरान उनकी बाल्टी नीचे गड्ढे में फंस गई।

    बाल्टी निकालने के लिए 20 फीट गहरे गड्ढे में उतरे थे

    छत्रपाल बाल्टी निकालने के लिए 20 फीट गहरे गड्ढे में उतरा था कि बेहोश होकर गिर पड़ा। उसके तुरंत बाद हिमांशु व कशिश उर्फ छोटू एक-एक कर नीचे उतरे लेकिन तीनों बेहोश होकर गिर गए। वहां मौजूद धर्मवीर सिंह ने शोर मचा दिया, जिससे वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

    किसी तरह तीनों को बाहर निकाला

    भीड़ में शामिल गांव का रहने वाला चेतन साहस कर मुंह पर भीगा हुआ कपड़ा लपेटकर गड्ढे में उतरा और किसी तरह से तीनों को बांधकर रस्सी के सहारे ऊपर पहुंचाया। तीनों को इलाज के लिए सीएचसी नूरपुर ले गए, जहां चिकित्सक परीक्षण के उपरांत उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। 

    ये भी पढ़ेंः Mathura News: पुलिस चौकी इंचार्ज की गाड़ी से हादसे में बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित गांव वालों ने घेरी चौकी; लगाए आरोप

    ये भी पढ़ेंः राजस्थान में बेचने जा रहे थे उत्तर प्रदेश का गेहूं, सरकारी राशन की कालाबाजारी का भंडाफोड़; 195 बोरी जब्त