UP: पानी से भरी बाल्टी में डूबने से डेढ़ साल के मासूम की मौत, खेलते-खेलते गिर गया; परिवार में मातम
UP News | Hathras News | हाथरस के गडऊआ गांव में मंगलवार को एक दुखद घटना घटी। डेढ़ साल का बच्चा शोएब घर में पानी की बाल्टी से खेलते समय उसमें डूब गया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हाथरस। कोतवाली सासनी के गांव गडऊआ में मंगलवार दोपहर को एक डेढ़ साल का बच्चा घर में रखी पानी से भरी बाल्टी के साथ खेल रहा था। तभी वो मुंह के बल पानी से भरी बाल्टी में लटक गया और डूब गया।
स्वजन बच्चे को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां से चिकित्सक ने गंभीर हालत में रेफर कर दिया। उपचार से पूर्व ही बच्चे की दर्दनाक मृत्यु हो गई। इकलौते चिराग की मृत्यु हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया।
पानी की बाल्टी के साथ खेल रहा था बच्चा
शाहरूख मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। मजदूर का का डेढ़ वर्षीय पुत्र शोएब मंगलवार दोपहर को घर में गैलरी में रखी पानी से भरी बाल्टी से खेल रहा था। बच्चे की मां घर के कार्य में कार्य में व्यस्त थी। तभी दोपहर करीब तीन बजे शोएब पानी से भरी बाल्टी से मुंह के बल लटक किया।
तभी उसकी मां की नजर बच्चे पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। स्वजन बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां से चिकित्सक ने गंभीर हालत में बच्चे को रेफर कर दिया। स्वजन बच्चे को एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इकलौते बच्चे की मृत्यु हो जाने से स्वजन के होश उड़ गए। स्वजन बच्चे के शव को रोते बिलखते हुए गांव ले गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।