Hathras News : अब सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार होगी, स्वराज पोर्टल पर होगा अपलोड
जनपद की हर ग्राम पंचायत अब सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना के जरिए कार्ययोजना तैयारी करेगी। शासन ने जिला पंचायतराज विभाग को 31 जनवरी तक सभी ग्राम पंचायतों की ओर से अपनी पंचायत के सभी वर्गों के समग्र विकास का प्लान तैयार कर अपलोड करने को कहा है।

हाथरस, जागरण संवाददाता। Hathras News : जनपद की हर ग्राम पंचायत अब सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना के माध्यम से कार्ययोजना तैयार करेगी। इसे ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के नाम से तैयार किए जाने के बाद स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा और संबधित प्लान के आधार पर शासन की ओर से पंचायतों के समग्र विकास के लिए धनराशि दी जाएगी। गांधी जयंती के दिन दो अक्टूबर से इसकी शुरुआत हाेे गयी। ग्रामसभा की बैठकों में शासन द्वारा निर्धारित किए गए नौ विषयों पर चर्चा करते हुए कार्ययोजना तैयार होगी। 463 ग्राम पंचायतों को कार्य योजना बनाने का लक्ष्य दिया गया है।
'सबकी योजना सबका विकास' शुरू होगी
महात्मा गांधी की जयंती से 31 जनवरी 2023 के मध्य पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग जनपद की हर ग्राम पंचायतों में ‘सबकी योजना सबका विकास’ शुरू कर रही है। इसको लेकर शासन ने जिला पंचायतराज विभाग को पत्र जारी कर 31 जनवरी तक सभी ग्राम पंचायतों की ओर से अपनी पंचायत के सभी वर्गों के समग्र विकास का प्लान तैयार कर अपलोड करने को कहा है। इसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 की नियोजन प्रक्रिया शुरू करते हुए पंचायतों के सामाजिक और आर्थिक विकास की वार्षिक योजना ग्राम, क्षेत्र ओर जिला पंचायतों द्वारा तैयार की जाएगी।
ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर होगा अपलोड
इसे ग्राम सभा, क्षेत्र पंचायत समिति, जिला पंचायत समिति से स्वीकृति मिलने के बाद ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा। ग्राम पंचायतों में सतत विकास के नौ विषयों का लक्ष्य रखा गया है। इन लक्ष्यों के अनुसार ही कार्ययोजना तैयार की जाएगी। शासन ने इन विषयों को लेकर गाइड लाइन भेजी है कि ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत द्वारा चयनित कम से कम एक और अधिकतम तीन विषय संबंधी गतिविधियों को शामिल कर इनकी कार्ययोजना बनाएं। यह कार्य योजनाएं ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत के द्वारा आयोजित होने वाली बैठकों में ही बनाई जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।