Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर-दिल्ली हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, मथुरा से पत्नी को दवा दिलाकर ला रहा था पति; तीन की मौत

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 11:17 PM (IST)

    कानपुर-दिल्ली हाईवे पर बुधवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक स्विफ्ट कार गोवंश से टकरा गई और फिर सामने से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया और बाद में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

    Hero Image
    सिकंदराराऊ में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार व ट्रक। जागरण

    संवाद सूत्र, हाथरस। कानपुर-दिल्ली हाईवे पर बुधवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। स्विफ्ट कार गोवंश से टकरा कर गई। सामने से आ रहे ट्रक ने कार को रौंद दिया। हादसे में तीन की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हाईवे पर दोनों ओर से वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी भेजा। साथ ही रोड पर शवों को वहां से हटवाया। एक घंटे तक राहगीर जाम में फंसे रहे।

    मथुरा से दवा लेकर लौट रहे थे

    एटा के थाना अलीगंज के गांव कंचनुपर निवासी बृजेश कुमार पत्नी पूनम देवी की दवा लेकर चालक मुकेश निवासी रुकरम पुर थाना कुरावली और पिता श्याम पाल सिंह के साथ स्विफ्ट डिज़ायर कार से मथुरा वृंदावन से लौट रहे थे। 

    बृजेश की पत्नी पूनम बीमार थी, वह उन्हें दवा दिलाने ले गए थे। जैसे ही कार कानुपर दिल्ली हाईवे स्थित गांव रतिभान पुर के पास पहुंची तो सामने खड़ी गाय से टकराकर कार पलट गई और पलट कर डिवाइडर से दूसरे रोड पर पहुंच गई। एटा की तरफ से आ रहे तेज गति से ट्रक ने कार को रौंद दिया। 

    हाईवे पर लगा जाम

    हादसा इतना भयंकर था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस के आने के बाद सबसे पहले चारों घायलों को सीएचसी भेजा गया, जहां चिकित्सक ने तीन को मृत घोषित कर दिया गया। 

    घायल पूनम देवी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हाईवे पर जाम लग गया इस दाैरान पुलिस ने करीब एक घंटे के बाद क्षतिग्रस्त कार को हाईवे से हटवाया तब जाकर जाम खुल सका। इधर, जानकारी होने पर एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान, सीओ श्यामवीर सिंह ने पहुंच कर हादसे के बारे में जानकारी की।

    गांधीधाम में सड़क हादसे में डंपर चालक की मृत्यु

    गुजरात के गांधीधाम में दो दिन पूर्व सड़क हादसे में गांव आरती के डंपर चालक की मृत्यु हो गई। बुधवार को चालक का शव गांव में आने पर मातम छा गया। गमगीन माहौल में चालक का अंतिम संस्कार किया गया। गांव आरती निवासी शफी मुहम्मद ट्रक चालक था।

    इस समय वह गुजरात के गांधीधाम में डंपर पर चालक था, रविवार को स्वजन को शफी मुहम्मद के साथ होने वाली दुर्घटना की जानकारी मिलने पर स्वजन गांधीधाम के लिए रवाना हो गए। बुधवार को शव गांव आने पर घर परिवार में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग गांव में जुट गए। गमगीन माहौल में मृतक चालक का अंतिम संस्कार किया गया।

    यह भी पढ़ें: Hathras Accident: यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे में भिड़े तीन कैंटर, 3 चालकों की मौत