Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्या पूजन के दौरान हाथरस में हादसा: हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर छह बच्चे झुलसे

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 02:48 PM (IST)

    हाथरस में महानवमी के दिन हाईटेंशन लाइन से करंट फैलने से छह बच्चे झुलस गए। सुभाष राजपूत के घर कन्या पूजन के दौरान मोहल्ले के बच्चे शामिल होने आए थे तभी यह हादसा हुआ। हाईटेंशन विद्युत लाइन से घर में करंट आने के कारण प्रवीण शिवांगी हिमांशी दुर्गेश और वैष्णवी सहित छह बच्चे झुलस गए। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, हाथरस। आदर्श नगर जोगीपुरा में महानवमी के दिन एक घर में हाईटेंशन विद्युत लाइन से करंट फैलने के कारण छह बच्चे झुलस गए। यह घटना उस समय हुई जब घर में कन्या पूजन का कार्यक्रम चल रहा था और मोहल्ले के कुछ बच्चे कन्या लंगुरा के रूप में पूजन में शामिल होने आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक घर में करंट आ गया और झुलस गए बच्चे

    आदर्श नगर जोगीपुरा निवासी सुभाष राजपूत के घर में यह हादसा हुआ। घर से सटी हुई एक हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही थी, जिससे अचानक घर में करंट आ गया। करंट की चपेट में आने से प्रवीण, शिवांगी, हिमांशी, दुर्गेश और वैष्णवी सहित कुल छह बच्चे झुलस हो गए।

    स्थानीय लोगों ने लगाए विभाग पर आरोप

    सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जबकि एक बच्चे को निजी अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।