Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Free Ration: यूपी के लोगों को इस तारीख से म‍िलेगा मुफ्त राशन, डीलरों को द‍िए ये गए ये न‍िर्देश

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 07:27 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार 20 जुलाई से गरीबों को राशन वितरित करेगी। हाथरस समेत सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। राशन डीलरों को गोदाम से गेहूं और चावल उठाने के लिए कहा गया है। नोडल अधिकारी वितरण पर निगरानी रखेंगे। पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय कार्डधारकों को मुफ्त राशन मिलेगा। आधार प्रमाणीकरण न होने पर ओटीपी से सत्यापन होगा।

    Hero Image
    यूपी में गरीब परिवारों को मिलेगा राशन। - सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, हाथरस। प्रदेश सरकार इस बार गरीबों को राशन 20 जुलाई से वितरित करने जा रही है। इसे लेकर शासन की ओर से हाथरस समेत सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। विभाग की ओर से सभी राशन डीलरों को निर्देशित किया गया है कि वह राशन वितरण करने से पहले गेहूं और चावल गोदाम से उठाना सुनिश्चित कर लें, ताकि उठान के समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। राशन का वितरण ठीक से किया जा रहा है। इस पर निगरानी करने के लिए सभी डीलरों के यहां नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत अगस्त के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का वितरण 20 जुलाई से शुरू होकर 20 अगस्त तक चलेगा। आवंटित खाद्यान्न का सभी पात्रगृहस्थी राशन कार्डधारकों के सभी यूनिटों पर दो किग्रा गेहूं तथा तीन किलो चावल और अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रतिकार्ड 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा।

    आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले कार्डधारकों को वितरण की अंतिम तिथि को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण कराया जायेगा। विक्रेता अपनी दुकान में उपलब्ध स्टाक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे। किसी भी असुविधा,शिकायत की स्थिति में सम्बन्धित तहसील स्थित आपूर्ति कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Free Ration: ई-केवाइसी नहीं तो कटेंगे यूनिट, 10 अगस्त तक मिलेगा मुफ्त राशन