Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hathras News: पॉलीथिन फैक्ट्री में आग लगने से एक की मौत, दो लोग झुलसे; हालत गंभीर

    By Agency Edited By: Vinay Saxena
    Updated: Fri, 07 Mar 2025 08:55 AM (IST)

    हाथरस ज‍िले में सादाबाद कस्बे में शुक्रवार तड़के एक पॉलीथिन फैक्ट्री में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दमकलकर्मियों और पुलिस अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुल‍िस का कहना है क‍ि आग लगने के कारणों का फ‍िलहाल पता नहीं चल पाया है। जांच जारी है।

    Hero Image
    फैक्‍ट्री में आग से झुलसकर एक व्‍यक्‍त‍ि की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    पीटीआई, हाथरस। हाथरस ज‍िले में सादाबाद कस्बे में शुक्रवार तड़के एक पॉलीथिन फैक्ट्री में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आग लगने के कारणों का फ‍िलहाल पता नहीं चल पाया है। सादाबाद फायर स्टेशन प्रभारी दीपक कुमार ने बताया, "चौधरी चरण सिंह तिराहा के पास स्थित फैक्ट्री में पॉलीथिन प्रोडक्‍ट बनाए जाते हैं। हमें रात करीब एक बजे आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन एक व्यक्ति मृत पाया गया। दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय अधिकारी के अनुसार, फैक्ट्री का मालिक गौतम है, लेकिन यह उसकी पत्नी के नाम पर पंजीकृत है। इस घटना में मीरपुर निवासी धर्मेंद्र चौधरी (38) की जलकर मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि वह फैक्ट्री के पास ही एक दुकान चलाता था और आग लगने की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा था।

    दो लोग झुलसकर हुए घायल

    वहीं, झुलसने वालों में भूपेंद्र सिंह (25) और प्रदीप कुमार (22) शामिल हैं। आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर और स्थानीय कोतवाली निरीक्षक सतेंद्र सिंह राघव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। टीम धर्मेंद्र चौधरी के शव और घायलों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।

    पुल‍िस कर रही आग लगने के कारणों की जांच

    पुलिस ने बताया कि गंभीर चोटों के कारण भूपेंद्र सिंह और प्रदीप कुमार को उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया, जबकि चौधरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दमकलकर्मियों और पुलिस अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है और आगे की जांच जारी है। 

    यह भी पढ़ें: हाथरस भगदड़: न्यायिक जांच रिपोर्ट सदन में हुई पेश, 121 मौतों का इन्हें बताया गया जिम्मेदार