Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ हुए भजन -कीर्तन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Oct 2021 12:44 AM (IST)

    नवरात्र के तीसरे दिन भी मंदिरों में सुबह से भीड़ लगी रही। इस दिन दुर्गा पूजा व भजन कीर्तन हुए।

    Hero Image
    देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ हुए भजन -कीर्तन

    संवाद सहयोगी,हाथरस: नवरात्र के तीसरे दिन भी मंदिरों में सुबह से भीड़ लगी रही। इस दिन दुर्गा माता के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा की गई। शाम होते ही शहर से लेकर देहात तक के सभी देवी मंदिर रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाने लगे। महाआरती में चलो बुलावा आया, जैसी भक्ति धुनों व श्रद्धालुओं के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को देवी मंदिरों में पूजा करने के लिए श्रृद्धालु सुबह से ही पहुंचने लगे थे। शहर में रमनपुर में चामुंडा मंदिर, मुरसान गेट के बोहरे वाली देवी, जलेसर रोड के चामुंडा मंदिर सहित सभी प्रमुख देवी मंदिर में काफी भीड़ रही। मंदिर परिसर माता रानी के जयकारों व घंटों की आवाज से गुंजायमान हो रहे थे

    महायज्ञ में दी गईं आहूतियां

    रमनपुर स्थित चामुंडा मंदिर पर शनिवार को त्रिपुर सुंदरी महायज्ञ का आयोजन आचार्य पंकज शास्त्री के नेतृत्व में किया गया। इसमें चामुंडा पीठाधीश्वर महंत पाताल गिरी, आचार्य आशीष तिवारी, निखलेश शर्मा, सौरभ शास्त्री, अतुल शर्मा, सुमंत दीक्षित अन्य भक्तजन मौजूद रहे।

    देवी जागरण की रही धूम

    सासनी के रघनियां में शेरांवाली मैया के मंदिर पर विशाल देवी जागरण का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने महामाई की ज्योति जलाकर किया। इसमें आयोजक निहाल सिंह दिवाकर व राजेश दिवाकर जिला पंचायत सदस्य, मुरारी लाल दिवाकर, प्रेमचंद बघेल, राजाराम शर्मा, बंटी दीक्षित प्रधान,मनोज श्रोती मौजूद रहे।

    शारदीय नवरात्र में पूजा-अर्चना

    संसू, सिकंदराराऊ: शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन सुबह से ही देवी मंदिरों पर पूजा अर्चना करने को श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। शाम को उद्योग व्यापार मंडल के नगर महामंत्री प्रवीण वाष्र्णेय ने पथवारी माता मंदिर पर पूजा अर्चना की। कस्बा के मोहल्ला नगला शीशगर स्थित सिद्धपीठ मां ब्रजेश्वरी पथवारी माता मंदिर, काली माता मंदिर, पीपल वाली माता मंदिर, चामुंडा देवी मंदिरों को नवरात्र के चलते रंग बिरंगी विद्युत झालरों से सजाया गया है।

    जगह-जगह स्थापित की गईं माता रानी की चौकी

    संसू,सादाबाद: नवरात्र पर मोहल्ला चावण वाला, कस्बा कोठी द्वार, नदी वाली गली, कूपा गली, कूपा रोड, आगरा चुंगी, काली मंदिर व नगला केसरी सहित अनेक स्थानों पर पूजा-अर्चना व प्रतिमा स्थापित की गईं। थलूगढ़ी निवासी शिव चरण लाल द्वारा अपने आवास पर माता रानी की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा की है। यहां नौ दिन तक माता रानी की आरती के साथ रात्रि को भजन कीर्तन किए जा रहे हैं।

    ब्लाक प्रमुख ने किया भागवत कथा का शुभारंभ

    संस,हाथरस: ब्लाक के गांव अफोया में भागवत कथा का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख पूनम पांडेय व पूर्व ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पांडेय ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया। उन्होंने व्यास लवकुश महाराज से आशीर्वाद भी लिया। इसमें शीलेंद्र शर्मा सदस्य जिला पंचायत,करुआ बघेल,शिवकुमार शर्मा,योगेश शर्मा,मोनू शर्मा,कालीचरन गौड़ ,गिर्राज किशोर शर्मा, रिकू शर्मा मौजूद थे।