अधिवक्ताओं का धरना, ज्ञापन सौंपा
हक को हुंकार राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा अधिवक्ता की मृत्यु पर 50 हजार रुपये दिए जाएं
जासं, हाथरस : बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने हड़ताल रखी। जिला बार एसोसिएशन हाथरस के अध्यक्ष अतुल आंधीवाल, सचिव नवदीप पाठक के नेतृत्व में सदर तहसील में धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर मांगों पर विचार करने की मांग की। अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता सुरक्षा बिल, अधिवक्ताओं को बीमा सुविधा देने समेत अन्य मांगे उठाई। इस दौरान अजय भारद्वाज, हीरेश उपाध्याय, यतेंद्र शर्मा, रमेश वर्मा, उमेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सासनी : बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सुरेशचंद्र शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। फिर एसडीएम नितीश कुमार को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग उठाई है कि अधिवक्ता सुरक्षा एवं कल्याणकारी अधिनियम को पास किया जाए। सुप्रीम एवं हाईकोर्ट से रिटायर्ड जजों को किसी भी सरकारी उपक्रम में नियुक्त न कर वरिष्ठ एवं योग्य अधिवक्ताओं को नियुक्त किया जाए। अधिवक्ता एवं उनके परिवार के लिए 20 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाए। अधिवक्ताओं के लिए भारत एवं विदेश के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में मुफ्त मेडिकल क्लेम मिले। कनिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए पांच वर्ष तक कम से कम दस हजार रुपये प्रतिमाह स्टाफ फंड देने व अधिवक्ताओं की मृत्यु पर 50 हजार रुपये देने आदि मांग उठाई। धरना प्रदर्शन में राजलाल शर्मा, पीके ¨सह, मनवीर ¨सह, कृष्ण ¨सह तोमर, सतीश, संजीव कुमार, योगेश शर्मा, केपी सुमन, सुभाष ¨सह, राजेश लवानिया, देवजीत शर्मा, भंवरपाल, श्यामवीर, मधुकर आदि मौजूद रहे।
सादाबाद : यहां के अधिवक्ता भी हड़ताल पर रहे और उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु को ज्ञापन सौंपा।
सिकंदराराऊ : दि बार एसोसिएशन सिकंदराराऊ के बैनर तले अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी अंजुम बी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, सचिव रवींद्र यादव, प्रेस प्रवक्ता देवेंद्र दीक्षित शूल, ओम प्रकाश गौतम, धनराज शर्मा, गौरीशकर गुप्ता, केएम कुलश्रेष्ठ, अशोक शर्मा, इफराक अली बेग, जितेंद्र यादव, प्रेम सिंह यादव, नरेश प्रताप सिंह, युवराज सिंह आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।