Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधान की मृत्यु के बाद अटका समिति का गठन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 21 Mar 2017 12:34 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, हाथरस : हाथरस ब्लाक के गढ़ी धारू के प्रधान की मृत्यु के बाद साढ़े तीन महीने से भी अ

    प्रधान की मृत्यु के बाद अटका समिति का गठन

    संवाद सहयोगी, हाथरस : हाथरस ब्लाक के गढ़ी धारू के प्रधान की मृत्यु के बाद साढ़े तीन महीने से भी अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत के काम निपटाने के लिए प्रशासनिक समिति का गठन नहीं किया गया है। इससे ग्राम विकास के सभी कार्य अटके हुए हैं। प्रशासनिक अफसरों द्वारा इस ओर कोई ध्यान न दिए जाने से ग्रामीणों में रोष है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ़ी धारू के प्रधान नीलेश पुत्र ओमप्रकाश की मृत्यु दो दिसंबर 2016 को हो गई थी। तब प्रधान द्वारा तमाम विकास कार्य गांव में कराए जा रहे थे। लेकिन उनकी मृत्यु के बाद तमाम कार्य अधर में लटक गए। ग्राम पंचायत की खुली बैठक में नए प्रधान के चुनाव तक संचालन समिति गठित करने के लिए बैठक बुलाई गई। ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक में संचालन समिति के लिए 20 दिसंबर 2016 को अनुमोदन कर दिया गया। समिति गठन की कार्रवाई को जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को तत्समय ही उपलब्ध करा दिया गया, लेकिन जिला पंचायत राज अधिकारी आचार संहिता के चलते इस समिति को मंजूरी दिलाने से हिचकते रहे। इसके चलते ग्राम पंचायत के विकास कार्य पिछले तीन माह से प्रभावित हैं। जो कार्य प्रधान ने कराए थे, उनका भुगतान भी अटका हुआ है। आचार संहिता हटने के बाद भी अभी तक प्रशासनिक समिति को मंजूरी नहीं मिली है। जबकि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में मात्र दस दिन बचे हैं। ऐसे में ग्राम विकास की उपलब्ध निधि का प्रयोग न होने से ग्रामीणों में प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ रोष है।

    इनका कहना है.

    ग्राम पंचायत द्वारा तय की गई प्रशासनिक समिति को चुनाव प्रक्रिया में व्यस्तता के चलते स्वीकृति नहीं मिल पाई है। अब आचार संहिता हट गई है। इसके बाद जल्द ही प्रशासनिक समिति का अनुमोदन करा दिया जाएगा, ताकि गांव के विकास कार्य आसानी से हो सके।

    -दिनेश ¨सह, जिला पंचायत राज अधिकारी