पड़ोसी के बंद मकान में फंदे से लटका मिला युवक का शव, घरवाले बोले- मानसिक संतुलन नहीं था ठीक
बेनीगंज में एक युवक का शव पड़ोसी के बंद घर में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण आत्महत्या की आशंका जताई है। मृतक इसराइल ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, बेनीगंज। सुबह घर से निकले युवक का शव पड़ोसी के बंद मकान में फंदे से लटकता मिला। स्वजन ने मानसिक संतुलन ठीक न होने के चलते आत्महत्या करने की बात कही। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने को नमूने संकलित किए।
प्रतापनगर चौराहा के रहने वाले इसराइल उर्फ बुक्का चौराहे पर ठेली लगाकर पान-गुटखा बेचने थे। सोमवार की सुबह बुक्का का शव पड़ोसी अनवर के बंद मकान में फंदे से लटका मिला। दुकान पर पहुंचे अनवर ने शव लटका देखा। शोर मचाने पर भीड़ लग गई। देखा तो बुक्का का शव लटक रहा था। स्वजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
स्वजन का कहना है कि बुक्का का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था। पहले दो बार बुक्का आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे। बुक्का की शादी नहीं हुई थी। कोतवाल ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या युवक ने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।