Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसी के बंद मकान में फंदे से लटका मिला युवक का शव, घरवाले बोले- मानस‍िक संतुलन नहीं था ठीक

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 02:55 PM (IST)

    बेनीगंज में एक युवक का शव पड़ोसी के बंद घर में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण आत्महत्या की आशंका जताई है। मृतक इसराइल उर्फ बुक्का प्रतापनगर चौराहा का निवासी था और पान-गुटखा बेचता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

    Hero Image
    पड़ोसी के बंद मकान में फंदे से लटका मिला युवक का शव।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, बेनीगंज। सुबह घर से निकले युवक का शव पड़ोसी के बंद मकान में फंदे से लटकता मिला। स्वजन ने मानसिक संतुलन ठीक न होने के चलते आत्महत्या करने की बात कही। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने को नमूने संकलित किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापनगर चौराहा के रहने वाले इसराइल उर्फ बुक्का चौराहे पर ठेली लगाकर पान-गुटखा बेचने थे। सोमवार की सुबह बुक्का का शव पड़ोसी अनवर के बंद मकान में फंदे से लटका मिला। दुकान पर पहुंचे अनवर ने शव लटका देखा। शोर मचाने पर भीड़ लग गई। देखा तो बुक्का का शव लटक रहा था। स्वजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

    स्वजन का कहना है कि बुक्का का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था। पहले दो बार बुक्का आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे। बुक्का की शादी नहीं हुई थी। कोतवाल ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या युवक ने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- हरदोई-दिल्ली चलेंगी दो AC बसें चलने से यात्रियों को मिलेगी सुविधा, इस समय होगी रवाना