UP News: परचून की दुकान में लगी आग, 20 लाख का नुकसान; शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई आशंका
बांगरमऊ मार्ग स्थित परचून की दुकान में रविवार रात आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान की आग मकान तक फैलने लगी। अग्निशमन विभाग की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखे सामान और नकदी के साथ ही एक कार और बाइक भी जल गई और करीब 20 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

संवाद सूत्र, संडीला। बांगरमऊ मार्ग स्थित परचून की दुकान में रविवार रात आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान की आग मकान तक फैलने लगी।
दुकानदार ने किसी तरह परिवार समेत खुद को सुरक्षित बाहर निकला। अग्निशमन विभाग की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखे सामान और नकदी के साथ ही एक कार और बाइक भी जल गई और करीब 20 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
संडीला में बांगरमऊ मार्ग पर सियाराम गुप्ता का मकान है। मकान में ही परचून की दुकान है। सियाराम के अनुसार रविवार की रात दुकान बंद शादी समारोह में गए थे। देर रात वापस आकर सो गए । सुबह करीब साढ़े चार बजे पड़ोसी हाकिम ने शटर के नीचे से धुआं निकलते देखा।
हाकिम ने उन्हें फोन कर सूचना दी। शटर खोलकर देखा तो दुकान में लपटें उठती मिलीं। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। 20 मिनट में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जब तक दुकान में खड़ी कार, बाइक, नमकीन, सोयाबीन की बोरियां, रिफाइंड की 50 टीन आदि सामग्री जलकर राख हो गई।
सियाराम ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की। 20 लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही है। उन्होंने बताया कि दुकान के अंदर आग लगी थी। पत्नी बच्चे मकान में सो रहे थे। आग की लपटें मकान के अंदर तक पहुंची। इसके पहले पत्नी और बच्चों को जगाकर पीछे के दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकाला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।