Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: परचून की दुकान में लगी आग, 20 लाख का नुकसान; शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई आशंका

    By ambar vermaEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 04 Dec 2023 05:04 PM (IST)

    बांगरमऊ मार्ग स्थित परचून की दुकान में रविवार रात आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान की आग मकान तक फैलने लगी। अग्निशमन विभाग की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखे सामान और नकदी के साथ ही एक कार और बाइक भी जल गई और करीब 20 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

    Hero Image
    परचून की दुकान में लगी आग, 20 लाख का नुकसान

    संवाद सूत्र, संडीला। बांगरमऊ मार्ग स्थित परचून की दुकान में रविवार रात आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान की आग मकान तक फैलने लगी। 

    दुकानदार ने किसी तरह परिवार समेत खुद को सुरक्षित बाहर निकला। अग्निशमन विभाग की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखे सामान और नकदी के साथ ही एक कार और बाइक भी जल गई और करीब 20 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    संडीला में बांगरमऊ मार्ग पर सियाराम गुप्ता का मकान है। मकान में ही परचून की दुकान है। सियाराम के अनुसार रविवार की रात दुकान बंद शादी समारोह में गए थे। देर रात वापस आकर सो गए । सुबह करीब साढ़े चार बजे पड़ोसी हाकिम ने शटर के नीचे से धुआं निकलते देखा। 

    हाकिम ने उन्हें फोन कर सूचना दी। शटर खोलकर देखा तो दुकान में लपटें उठती मिलीं। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। 20 मिनट में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जब तक दुकान में खड़ी कार, बाइक, नमकीन, सोयाबीन की बोरियां, रिफाइंड की 50 टीन आदि सामग्री जलकर राख हो गई। 

    सियाराम ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की। 20 लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही है। उन्होंने बताया कि दुकान के अंदर आग लगी थी। पत्नी बच्चे मकान में सो रहे थे। आग की लपटें मकान के अंदर तक पहुंची। इसके पहले पत्नी और बच्चों को जगाकर पीछे के दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकाला।

    यह भी पढ़ें: खाकी पर शिकंजा; मनमानी करने वाले गोरखपुर के दो दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित; हफ्ते भर में 150 पर हुई कार्रवाई

    यह भी पढ़ें: फिल्म में काम देने के बहाने मह‍िला ने युवक से बढ़ाई नजदीकि‍यां, फ‍िर शुरू क‍िया ये गंदा खेल; FIR दर्ज