Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में काम देने के बहाने मह‍िला ने युवक से बढ़ाई नजदीकि‍यां, फ‍िर शुरू क‍िया ये गंदा खेल; FIR दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 04 Dec 2023 04:47 PM (IST)

    उदय प्रताप सिंह ने न्यायालय के आदेश पर पंजीकृत कराए गए अभियोग में कहा कि लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र निवासी मनप्रीत कौर वर्ष 2020 से पहले अपने साथियों के साथ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग करने के लिए आई थी। उसने स्वयं को फिल्म कलाकार बताते हुए वहां शूटिंग करने की बात कही थी। उनके बेटे गुलशन कुमार को भी उसमे काम देकर नजदीकियां बढ़ा लीं।

    Hero Image
    एक लाख रुपये लेने के बाद भी मह‍िला ने परेशान करना बंद नहीं किया तो युवक ने ल‍िखवाई एफआईआर।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। फिल्म में काम देने के बहाने लखीमपुर खीरी की महिला ने युवक से नजदीकियां बढ़ाई। फिर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। एक लाख रुपये लेने के बाद भी परेशान करना बंद नहीं किया तो युवक के पिता ने उस पर प्राथमिकी लिखा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिर्जापुर के जरियनपुर गांव निवासी उदय प्रताप सिंह ने न्यायालय के आदेश पर पंजीकृत कराए गए अभियोग में कहा कि लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र निवासी मनप्रीत कौर वर्ष 2020 से पहले अपने साथियों के साथ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग करने के लिए आई थी। उसने स्वयं को फिल्म कलाकार बताते हुए वहां शूटिंग करने की बात कही थी। उनके बेटे गुलशन कुमार को भी उसमे काम देकर नजदीकियां बढ़ा लीं।

    गुलशन को पत‍ि बताकर रही ब्‍लैकमेल

    आरोप है कि मनप्रीत अब गुलशन को अपना पति बताकर ब्लैकमेल कर रही है। बरेली के आर्य समाज मंदिर में शादी करने का प्रमाण दिखा रही है। कुछ दिन दिन पूर्व उसने तलाक देने के लिए तीन लाख रुपये की मांग की। उदय के मुताबिक, एक लाख रुपये दे भी दिए थे, लेकिन अब मनप्रीत बाकी रुपये न देने पर फर्जी प्रकरण में फंसाने की धमकी दे रही है।

    युवक ने दर्ज कराई एफआईआर

    आरोप है मनप्रीत इससे पहले दो अन्य लोगों से भी इसी तरह शादी कर उनसे रुपये ठग चुकी है, जिनके न्यायालय में वाद भी दायर हैं। उदय ने मनप्रीत व उसके तीन सहयोगियों के विरुद्ध रंगदारी मांगने सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी लिखाई है।