Hardoi News: तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
संडीला के सनई गांव में भैंस चराने गए दो चचेरे भाई सुभाष और रंजीत पकरिया तालाब में डूब गए। दोनों गांव के ही विद्यालय में पढ़ते थे। भैंसों को निकालने की कोशिश में वे गहरे पानी में चले गए। ग्रामीणों ने शाम तक तलाशी अभियान चलाया और दोनों बच्चों के शव बरामद किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सूत्र, संडीला। भैंस लेकर गए दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों आपस में सगे चचेरे भाई थे। काफी प्रयास के बाद बुधवार की शाम दोनों के शव बरामद किए जा सके। कई वर्ष पहले खेत से मिट्टी खोदने से तालाब बन गया था। बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
संडीला क्षेत्र के सनई निवासी श्यामू और रामबरन सगे भाई हैं। श्यामू का सात वर्षीय पुत्र सुभाष और उनके भाई रामबरन का पांच वर्षीय पुत्र रंजीत गांव के ही विद्यालय में पढ़ाई करते थे। बुधवार दोपहर को सुभाष व रंजीत खेलते खेलते भैंस लेकर गांव के पश्चिम पकरिया तालाब के पास पहुंच गए। बताते हैं कि शाम को भैंस तालाब में चली गईं। जब भैंस बाहर नहीं निकलीं. तो सुभाष व रंजीत भैंस निकालने के लिए तालाब में घुसे।
मौके पर मौजूद अन्य बच्चों के अनुसार जैसे ही दोनों तालाब में घुसे, अचानक गहरे पानी में चले गए। सभी ने शोर मचाया तो खेत में मौजूद लोग दौड़े और सुभाष व रंजीत की तलाश की पर कुछ पता नहीं चल सका। खबर मिलते ही गांव से काफी संख्या में लोग आ गए और काफी प्रयास के बाद देर शाम दोनों के शव बरामद किए जा सके। पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिए। गांव वालों का कहना है कि कई वर्ष पहले भट्ठे की ईंट बनाने के लिए मिट्टी खोदने से तालाब बन गया था, जोकि काफी पुराना हो चुका था और उसे पकरिया तालाब कहा जाता है। कोतवाल विजय कुमार ने बताया कि घरवालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।