Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों ने मिठाई खाई और शराब पीकर सात दुकानों से की चोरी, पुलिस पिकेट से चंद कदम दूरी पर हुई वारदात, मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 03:48 PM (IST)

    हरदोई के जगदीशपुर में पुलिस चौकी के पास चोरों ने सात दुकानों में चोरी की और दो दुकानों में चोरी का प्रयास किया। चोरों ने दुकानों के शटर और ताले तोड़कर चोरी की। चोरी में मोबाइल कपड़े मिठाई और शराब की दुकानों को निशाना बनाया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    Hero Image
    चोरों ने मिठाई खाई और शराब पीकर सात दुकानों से की चोरी

    जागरण संवाददाता, हरदोई। चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार की रात जगदीशपुर में पुलिस पिकेट से चंद कदम दूरी पर सात दुकानों का शटर काटकर और ताले तोड़कर चोरी हो गई, जबकि दो दुकानों में चोरी का प्रयास भी किया। सीओ हरपालपुर सतेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष लोनार विवेक वर्मा और बेहटा गोकुल थानाध्यक्ष ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोनार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर में चोरों ने कई दुकानों को निशाना बनाया।  निजामपुर निवासी जुबैर की मोबाइल दुकान और जनसेवा केंद्र, बासिद खान की गारमेंट दुकान, गुड्डू की जूता-चप्पल दुकान, सुमित पांडेय की बीकानेर मिठाई दुकान, रवीं किराना स्टोर और महेश की 'संध्या ज्वेलर्स' शामिल हैं। 

    इसके  बेहटा गोकुल क्षेत्र की देशी शराब की दुकान का भी ताला तोड़कर चोरी की गई। जगदीशपुर में ही पूतू खां की दुकान और अनुज प्रताप सिंह के गोदाम में ताला तोड़ने व शटर काटने का प्रयास किया गया, लेकिन चोर चोरी के दौरान चोरों ने देशी शराब की दुकान में शराब पी और नमकीन खाई। 

    वहां से इनवर्टर बैटरी भी उठा ले गए। मिठाई की दुकान से छेना खा गए। कपड़े की दुकान से कपड़े चोरी कर ले गए। पुलिस के अनुसार इन वारदातों में लाखों रुपये के सामान का नुकसान हुआ है। 

    सीओ हरपालपुर सतेंद्र सिंह ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।  एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने कहा कि चोरी की घटनाओं के राजफाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।