Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में लुटेरी दुल्हन के गिरोह का भंडाफोड़, अब तक कर चुकी है 13 शादियां; इस तरह वारदात को देते थे अंजाम

    UP News हरदोई पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरोह शादी का झांसा देकर नकदी और जेवर लूटता था। पुलिस ने लूटे गए जेवर और नकदी बरामद कर ली है। मुख्य आरोपी प्रमोद अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है। ये गिरोह अविवाहित पुरुषों को अपना शिकार बनाते थे।

    By sandeep kumar pandey Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 13 Apr 2025 07:11 PM (IST)
    Hero Image
    शहर कोतवाली पुलिस की हिरासत में आरोपित महिलाएं। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरदोई।  लोगों को शादी के बहाने झांसे में लेकर नकदी-जेवर लेकर फरार होने वाली लुटेरी दुल्हन गिरोह का शहर कोतवाली पुलिस ने राजफाश किया है। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार कर नकदी-जेवर बरामद किए। जबकि तीसरा आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। वही अविवाहित युवकों को रिश्ते के लिए खोजता था। पुलिस ने पूछताछ कर तीनों को जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांडी के मुहल्ला नबावगंज के नीरज गुप्ता ने बताया कि 20 जनवरी को सांडी के बेहटी चिरागपुर का प्रमोद उसके पास आया था। पूजा नाम की युवती को अपनी पौत्री बताकर शादी करने के लिए दिखाया था। पत्नी के न होने के कारण वह शादी के लिए राजी हो गया था।

    दूसरे दिन कोर्ट में ले जाकर शादी के लिए दस्तावेज तैयार कराए थे। वहीं पर उसने पूजा को जेवर पहना दिए थे। वह कागज बनवाने में व्यस्त हो गया था। इसी बीच प्रमोद और पूजा दोनों जेवर लेकर फरार हो गए थे।

    पीड़ित ने कोतवाली में दर्ज कराई थी एफआइआर

    पीड़ित ने शहर कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई थी। पुलिस टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थीं। पुलिस टीम ने रविवार को लोनार के नस्यौली डामर की पूजा उर्फ सोनम, पिहानी के ग्राम सिमौर की आशा उर्फ गुड्डी, शहर कोतवाली के ग्राम चिंतापुर मजरा काजीपुर की सुनीता को गिरफ्तार किया।

    जबकि तीसरा आरोपित प्रमोद फरार है। तीनों के पास से दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी कुंडल, एक नथनी, 2750 रुपये बरामद किए।

    पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह लोग अविवाहित युवकों को देखते थे। प्रमोद ऐसे युवकों की तलाश करता था। सुनीता को पूजा की मां और आशा उर्फ गुड्डी को मौसी बताकर रिश्ता तय करते थे। इससे पहले भी हरपालपुर के प्रतिपालपुर के राकेश के साथ पूजा रहती रही और एक रात में दो साथियों के साथ मिलकर राकेश को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर नकदी-जेवर लेकर फरार हुई थी।

    कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि तीनों को जेल भेज दिया गया है। चौथे आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

    अब तक 13 शादियां कर चुकी लुटेरी दुल्हन

    पुलिस के अनुसार पूजा नाम की युवती की शादी करने के लिए प्रमोद बाबा बनकर अविवाहित युवकों को खोजने जाता था। पौत्री की शादी के लिए बात करता था। सुनीता और आशा को पूजा की मौसी बताकर रिश्ता तय कराने ले जाता था। अब तक पूजा 13 युवकों से शादी कर नकदी-जेवर लेकर फरार हो चुकी थी।

    इसे भी पढ़ें: सत्ता में आए तो एक घंटे में कर देंगे इलाज...', वक्फ कानून पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान