Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी रात में बजी SP के फोन की घंटी, तुरंत बाद IPS अधिकारी ने कर दी छापेमारी; सोती रह गई थाना पुलिस

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 03:59 PM (IST)

    UP News बेहटागोकुल में अवैध खनन की सूचना पर रात में खुद मौके पर पहुंचे एसपी नीरज कुमार जादौन ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। दोनों ने अपना नाम भी गलत बताया। सीओ सिटी को मौके पर बुलाकर एसपी ने पकड़े गए दोनों युवकों को थाने भेजा। एसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई हो रही है।

    Hero Image
    हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन (फाइल फोटो)

    संवादसूत्र, बेहटागोकुल। हद है। रात में धड़ल्ले से खनन होता और बेहटागोकुल पुलिस सोती रहती। एक दिन नहीं ऐसा रोजाना होता। थाना पुलिस के कोई कार्रवाई न करने पर रविवार की रात कुछ लोगों ने एसपी के सीयूजी नंबर पर सूचना दे दी। रात के 12 बजे गश्त कर रहे एसपी खुद मौके पर पहुंच गए। हालांकि खनन माफिया को अपने नेटवर्क से भनक लग गई और वह मौके से भाग गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने दो संदिग्ध युवकों को मौके से पकड़ा। दोनों ने अपना नाम भी गलत बताया। सीओ सिटी को मौके पर बुलाकर एसपी ने पकड़े गए दोनों युवकों को थाने भेजा। एसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई हो रही है।

    एसपी को फोन पर मिली अवैध खनन की जानकारी

    बेहटागोकुल क्षेत्र के हूंसेपुर करमाया में अवैध खनन होता है। थाना पुलिस और विभाग को कई बार सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रविवार की रात में भी खनन हो रहा था तो वहां के लोगों ने एसपी नीरज कुमार जादौन के फोन कर दिया।

    फोन करने वाले ने एसपी को यह भी बताया कि अगर कोई जाता है तो बाइक से खनन माफिया के लोग पहले से ही लगे रहते हैं और वह सूचना कर देते। एसपी बताई गई लोकेशन पर पहुंचे तो उन्हें कुछ पहले उदयपुर कमाया के पास बाइक सवार मिल गए और फोन करने लगे।

    एसपी के साथ मौजूद फोर्स ने दोनों को पकड़ लिया। जब तक एसपी मौके पर पहुंचे तब तक सूचना मिलने के चलते खनन करने वाले भाग गए। हालांकि मौके पर खनन के निशान मिले।

    खनन गैंग से मिले हैं दोनों युवक

    एसपी ने सीओ सिटी अंकित मिश्र को बुलाकर पकड़े गए दोनों युवकों को उनके हवाले कर दिया। दोनों युवकों ने अपना नाम गलत बताया। उन्होंने अपना नाम रोहित और मोहित बताया, लेकिन सकपका गए। एसपी ने कड़ाई से पूछा तो पता चला कि दोनों का असली नाम हूंसेपुर करमाया निवासी आमिर और शोएब है। दोनों खनन माफिया गैंग के हैं और उनका काम किसी आने जाने वाले की सूचना देना है।

    एसपी ने बताया कि दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। लेखपाल की तहरीर पर एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी। पूरे मामले की सीओ हरपालपुर को जांच सौंपी गई है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

    खुद के छिपाते हैं नाम

    खनन माफिया का भी अपना खेल है और वह नेटवर्क में शामिल लोगों को गलत नाम बताने के लिए कहते हैं। रविवार की घटना में भी यही हुआ। दोनों युवकों के मुस्लिम होने के बाद भी दोनों ने खुद को हिंदू बताते हुए हिंदू नाम बताया, लेकिन उनकी पोल खुल गई।

    इसे भी पढ़ें: 'मेट्रो के काम ने शहर को बना दिया नर्क', बैठक में अधिकारियों पर बिफरीं कानपुर महापौर प्रमिला पांडेय