Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदोई के 7000 शिक्षामित्र अपने जिले में करा सकेंगे ट्रांसफर, स्थानांतरण नीति के तहत मिली बड़ी राहत

    उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) जिले में तैनात शिक्षामित्रों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। शासन की ओर से जारी की गई नई स्थानांतरण नीति के तहत अब शिक्षामित्र अपने ही जिले में ट्रांसफर करा सकेंगे। इससे करीब सात सौ से अधिक शिक्षामित्रों को लाभ होगा। वर्तमान में जिले में 3625 शिक्षामित्र विभिन्न विद्यालयों में तैनात हैं।

    By avichal mishra Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sat, 04 Jan 2025 04:37 PM (IST)
    Hero Image
    यूपी के शिक्षामित्र अब अपने जिले में ही करा सकेंगे ट्रांसफर। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, हरदोई। ग्राम पंचायत में शिक्षण कार्य के लिए तैनात शिक्षामित्र वर्तमान में सौ से डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी तय कर विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे थे। खबर में शामिल कुछ शिक्षामित्र बानगी मात्र हैं। शासन की ओर से शिक्षामित्रों के स्थानांतरण पॉलिसी जारी होने से करीब सात सौ से अधिक शिक्षामित्रों को राहत मिलेगी। स्थानांतरण नीति जारी होने से शिक्षामित्रों में खुशी की लहर दौड़ गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए वर्ष 2001 में शिक्षामित्रों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसमें ग्राम सभा के निवासी शिक्षित युवाओं को मौका दिया गया था। वर्ष 2001 से 2009 तक कई चरणों में शिक्षामित्रों की नियुक्ति की गई। जिले में शिक्षामित्रों की संख्या 4400 के करीब पहुंच गई थी। वर्ष 2014 में सरकार की ओर से शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायाेजित कर दिया गया था।

    समायोजन के दौरान शिक्षामित्रों के विद्यालय आवंटन में सहायक अध्यापक के चयन की नियमावली लागू कर उनको दूसरे विद्यालयों में तैनात कर दिया गया था। सहायक अध्यापक बने शिक्षा मित्रों ने उन विद्यालयों में कार्य शुरू किया था, लेकिन कोर्ट के आदेश पर वर्ष 2017 में शिक्षामित्रों को उनके मूल पद पर वापस कर दिया गया।

    उसके बाद सहायक अध्यापक की नियुक्ति में उनको वरीयता दी गई, जिससे कई शिक्षामित्र शिक्षक बन गए। उस समय शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में वापस होने का मौका दिया गया था, लेकिन शिक्षामित्रोंं में अधिकांश वापस नहीं जा सके थे। वह जिस विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात हुए थे, वहीं पर शिक्षामित्र के रूप में काम कर रहे हैं।

    हरदोई जिले में 3625 शिक्षामित्र हैं

    वर्तमान में जिले में 3625 शिक्षामित्र विभिन्न विद्यालयों में तैनात हैं। इनमें कई ऐसी महिला शिक्षामित्र हैं, जिनकी शादी हो गई। किसी की जनपद में तो किसी की गैर जनपद में शादी हुई है। इससे वह ससुराल से विद्यालय पहुंच कर शिक्षण कार्य कर रही हैं। मानदेय अधिक न होने से उनको समस्या आ रही है। शासन की ओर से स्थानांतरण नीति जारी होने के बाद शिक्षा मित्रों में आस जागी है।

    उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने बताया कि सरकार का यह अच्छा निर्णय है। इससे शिक्षामित्रों को राहत मिलेगी। सबसे अधिक लाभ महिला शिक्षामित्राें को होगा। करीब सात सौ शिक्षामित्र इससे लाभाविंत होंगे।

    यह है शिक्षामित्रों की वर्तमान स्थिति

    ब्लॉक अहिरोरी में 231, बावन में 288, बेहंदर में 150, भरखनी में 228, बिलग्राम में 186, हरियावां में 158, हरपालपुर में 166, कछौना में 146, कोथावां में 187, माधौगंज में146, मल्लावां में 114,पिहानी 206, सांडी 161, शाहाबाद में 235, सुरसा 272, टड़ियावां 203, टोडरपुर 194, नगर क्षेत्र हरदोई 10, भरावन में 166, संडीला में 178 शिक्षामित्र तैनात हैं।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के शिक्षामित्रों को बड़ी राहत, अपने जिले में ही करा सकेंगे ट्रांसफर, जारी हुई स्थानांतरण नीति