Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardoi News: हिरासत में मौत के मामले में जेल जाने के साथ ही बर्खास्त होंगे दारोगा समेत दोषी पुलिस कर्मी, जारी है जांच

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 03:20 PM (IST)

    हरदोई के शाहाबाद में पुलिस हिरासत में रवि की मौत के मामले में चार स्तरीय जांच हो रही है। नाबालिग लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने रवि और उसके तीन परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाएगा और लड़की के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। रवि पर नाबालिग को भगाने का आरोप था।

    Hero Image
    कोतवाली शाहाबाद में पुलिस हिरासत में रवि की मौत का मामला।

    जागरण संवाददाता, हरदोई। कोतवाली शाहाबाद में पुलिस हिरासत में रवि की मौत का मामला कसता जा रहा है। इसकी चार स्तरीय जांच हो रही है। मुख्य आरोपी दारोगा और अन्य दोषी पुलिस कर्मियों को जेल भेजने के साथ उनकी बर्खास्तगी तक होगी। दूसरी तरफ जिस रवि के विरुद्ध जिस नाबालिग लड़की को ले की एफआईआर दर्ज हुई थी, उसने मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान में रवि पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसके तीन परिजन को भी शामिल किया है। पुलिस का कहना है कि रवि की हिरासत में मौत की मजिस्ट्रेट जांच और क्राइम ब्रांच की विवेचना के साथ ही मानवाधिकार आयोग की टीम भी जांच करेगी, लेकिन लड़की नाबालिग थी। कोर्ट में दिए गए बयान में उसने जिस पर जो आरोप लगाए होंगे, उनके अनुसार कार्रवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली क्षेत्र के अहमदनगर निवासी रामराज के पुत्र रवि पर गांव की ही एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने की दर्ज एफआइआर में उसे अवैध रूप से पुलिस हिरासत में रखा गया था। कोतवाली में ही उसने फांसी लगाकर जान दे दी थी। हिरासत में मौत जैसे गंभीर मामले में दारोगा वरुण कुमार शुक्ला के साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों और पीड़िता के पिता के विरुद्ध हत्या की एफआइआर दर्ज हुई थी, जिसमें दारोगा फरार है, जो अज्ञात पुलिस कर्मी एफआइआर में शामिल हैं, उनकी सीसी टीवी कैमरों आदि से जानकारी ली जा रही है।

    दूसरी तरफ रवि के विरुद्ध दर्ज मामले की विवेचना में लड़की के पुलिस ने कोर्ट में बयान कराए। सूत्रों के अनुसार लड़की ने रवि पर जबरदस्ती ले जाने के साथ ही अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं, साथ ही रवि के तीन परिजन पर उसे (लड़की) को जबरदस्ती रखने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पूरे प्रकरण में पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है।

    दोषी दारोगा और पुलिस कर्मियों को जेल भेजने के साथ ही उनकी बर्खास्तगी भी होगी, लेकिन नाबालिग लड़की ने कोर्ट में जो बयान दिए होंगे, उन पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। क्योंकि रवि की मौत हो चुकी है। तो उसके ऊपर बयान के आधार पर जो और भी मामला बनेगा विवेचना में वह खत्म हो जाएगा, अन्य लोगों पर क्या आरोप लगाए हैं, उसके अनुसार जांच कर कार्रवाई होगी।

    यह भी पढ़ें- Hardoi News: हरदोई में पूर्व चेयरमैन दंपति ने एक-दूसरे पर दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस ने शुरू की जांच

    comedy show banner
    comedy show banner