Hardoi News: हरदोई में पूर्व चेयरमैन दंपति ने एक-दूसरे पर दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस ने शुरू की जांच
Hardoi Crime News विगत वर्ष 14 नवंबर की शाम सीमा अपने बेटे आलोक शर्मा व बहू के साथ हाथों में स्टील के राड लेकर घर में घुस आए और गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मुझे व मेरी बेटी के साथ मारपीट की थी। किसी काम से आई घर आई कनक दीक्षित को भी पीट दिया था।

जागरण संवाददाता, हरदोई : जनपद के पूर्व चेयरमैन दंपति ने एक -दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया। एसपी पूर्वी के आदेश पर पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआइआर दर्ज कर ली है।
मल्लावां नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन अजय पाल सिंह मुंशी ने बताया कि उनकी पत्नी सीमा पूर्व चेयरमैन हैं। उनका पत्नी से विवाद चल रहा है। पत्नी ताे अपने मायके में रह रही है। आरोप है कि विगत वर्ष 14 नवंबर की शाम सीमा अपने बेटे आलोक शर्मा व बहू के साथ हाथों में स्टील के राड लेकर घर में घुस आए और गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मुझे व मेरी बेटी के साथ मारपीट की थी। किसी काम से आई घर आई कनक दीक्षित को भी पीट दिया था।
वहीं दूसरी तरफ से सीमा का कहना है कि 14 नवंबर को पति अजय पाल सिंह मुंशी ने उसके साथ मारपीट की थी। बचाने पर बेटे आलोक शर्मा के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया था। प्रशिक्षु सीओ हरे कृष्ण शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआइआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।