'कान्हा' के स्वागत में सजे बाजार, दुकानों पर खिल रहे 'लड्डू गोपाल'
हरदोई: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हैं। मंदिरों को सजाने का क्रम तेज हो गया है। बाजारों में दुकानें सज चुकी हैं तो इन पर भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल के वस्त्र, आभूषण व झूला आदि की खरीदारी शुरू हो गई है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अधिकांशत: 19 अगस्त को मनाई जाएगी। शास्त्री उमाकांत अवस्थी, आचार्य सनत मिश्रा ने बताया कि जन्माष्टमी और कृष्ण जन्मोत्सव में एक चीज सर्वमान्य होती है और वह है रोहिणी नक्षत्र। रोहिणी नक्षत्र में ही भगवान का जन्म हुआ था। लेकिन, इस बार दो तिथियों में अष्टमी होने के बाद भी 18 और 19 को रोहिणी नक्षत्र नहीं पड़ रहा है। रोहिणी नक्षत्र 20 को 01:53 बजे प्रवेश कर रहा है। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त रात 9:21 बजे अष्टमी का प्रवेश हो रहा है। उदया तिथि मानने वाले लोग 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे। पंचांग के अनुसार अष्टमी शुक्रवार की रात 1:08 बजे तक है इसलिए 19 को ही जन्माष्टमी मनाना सर्वमान्य होगा। कान्हा के आगमन को सजने लगीं झांकियां: घरों और मुहल्लों में झांकियों को सजाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कई स्थानों पर झांकियों में पारंपरिक रूप से पहाड़, गुफाएं, कंस की जेल, नदियां, झरना, पार्क के साथ लकड़ी, मिट्टी, प्लास्टिक, इलेक्ट्रानिक्स खिलौनों को सजाया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर देशभक्ति से ओत-प्रोत सजावट व खिलौने भी झांकियों में शामिल करने की तैयारी चल रही है। दुकानों पर खरीदारी तेज: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सदर बाजार, सिनेमा रोड, रेलवेगंज पर सजी दुकानों में सुबह से रात तक खरीदारी चलती रही। लोग लड्डू गोपाल के लिए विभिन्न रंगों व वस्त्र, मुकुट, बंशी, कुंडल, हार, कड़ा आदि आभूषण खरीद रहे हैं। खिलौनों की दुकानों पर भी भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।