Hardoi News: मायके से आने से पत्नी ने किया इंकार, पति ने लगा दी ट्रेन के आगे छलांग; आधार कार्ड से हुई पहचान
Hardoi News उत्तर प्रदेश के हरदोई से चौंकाने वाला सामने आया है। यहां एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। युवक का शवमंगलवार सुबह ग्राम कौढ़ा के नि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक युवक ने पत्नी के मायके से वापस न आने के चलते अपनी जान दे दी। पत्नी के मायके से न आने से परेशान युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। युवक का शव गलवार सुबह ग्राम कौढ़ा के निकट रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।
देहात कोतवाली के ग्राम घसेपुरवा के उपदेश खेती करते थे। स्वजन के अनुसार उपदेश की ससुराल मझिला के ग्राम बढ़ैइयनपुरवा में है। 20 दिन पहले पत्नी राजवती मायके गई थी।
पत्नी ने साथ आने से किया था इंकार
सोमवार को उपदेश पत्नी की विदा कराने गए थे। पत्नी ने साथ आने से इंकार कर दिया। वहां से आए उपदेश ने ग्राम कौढ़ा के निकट ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा मिला।
आधार कार्ड से हुई शिनाख्त
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पास में मिले आधार कार्ड से पहचान कर घर में जानकारी दी। वह लोग मौके पर आ गए। बताया कि पत्नी के मायके से साथ न आने से परेशान होकर उपदेश के आत्महत्या की है। कोतवाल अनिल सैनी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।