UP News: शादी से दो दिन पहले युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, बाल कटवाने की बात कहकर गया था बाहर
टड़ियावां के ग्राम भड़ायल के साैरभ खेती करते थे। स्वजन के अनुसार शनिवार को सौरभ की बरात बेनीगंज के ग्राम बकहा जानी थी। घर में बरात की तैयारियां चल रही ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हरदोई। शादी से दो दिन पहले गुरुवार दोपहर बाल कटवाने निकले युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह कोतवाली पहुंचे स्वजन ने शव की फोटो देखकर पहचान की। घटना की वजह के बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं।
टड़ियावां के ग्राम भड़ायल के साैरभ खेती करते थे। स्वजन के अनुसार शनिवार को सौरभ की बरात बेनीगंज के ग्राम बकहा जानी थी। घर में बरात की तैयारियां चल रहीं थी। दुल्हन के चढ़ाने के लिए जेवर व कपड़े आदि की खरीदारी हो चुकी थी। गुरुवार दोपहर सौरभ बाल कटिंग कटवाने की बात कहकर घर से निकले।
युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
देहात कोतवाली के ग्राम अनंग बेहटा के निकट ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, शव के कई टुकड़े हो गए थे। तलाशी के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे पहचान हो सकती। पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
शुक्रवार सुबह कोतवाली पहुंचे स्वजन ने फोटो से शव की पहचान सौरभ के रूप में की। घटना की वजह के बारे में स्वजन कुछ नहीं बोल रहे हैं। शादी की खुशियों वाले घर में सिसकियां गूंज रहीं हैं। कोतवाल अनिल सैनी ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।