Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के चार गांवों में होना है अधिग्रहण, किसान बोले- यूपीसीडा को नहीं देंगे अपनी जमीन; SDM के पास पहुंचे

    Updated: Tue, 06 Aug 2024 06:52 PM (IST)

    औद्योगिक क्षेत्र के विस्तारीकरण के लिए यूपी के हरदोई जिले में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है जिसका किसान विरोध कर रहे हैं। किसानों ने तहसील संडीला में उपजिधिकारी डा अरुणिमा श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यूपीसीडा को अपनी जमीन नहीं देंगे। किसानों ने कहा कि अगर प्रशासन ने जमीनों को जबरिया लेने की कोशिश की और किसान चुप नहीं बैठेंगे और आंदोलन करने को विवश होंगे।

    Hero Image
    तहसील संडीला में उपजिधिकारी डा अरुणिमा श्रीवास्तव को ज्ञापन देता किसानों का प्रतिनिधि मंडल। जागरण

    संवाद सूत्र, संडीला। औद्योगिक क्षेत्र के विस्तारीकरण को लेकर चार गांवों के भूमि अधिग्रहण की चल रही प्रक्रिया का किसानों ने विरोध किया व उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की भी चेतावनी दी। मंगलवार को ग्राम रैसो, समोधा ,बघुवामऊ व जमसारा के किसान एकत्र हुए और उपजिलाधिकारी डा. अरुणिमा श्रीवास्तव को एक सूत्री ज्ञापन सौंपा, जिसमें किसानों ने किसी भी कीमत पर यूपीसीडा को जमीन न देने का संकल्प दोहराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पूर्व किसानों व यूपीसीडा के अपर मुख्य कार्य पालक अधिकारी चर्चित गौड़, आरएम अजय दीप के मध्य तहसील के सभागार में वार्ता हुई थी, जिसमें सीडा के अधिकारियों ने सर्किल रेट का चार गुना देने की बात कही थी। उस समय किसानों ने ढाई करोड़ प्रति बीघा मुआवजा देने की बात कही थी। बाद में किसानों ने ग्राम रैसो स्थित पंजाबी फार्म पर पंचायत कर सीडा को किसी भी कीमत पर जमीन देने से इनकार कर दिया।

    किसानों ने दी चेतावनी

    किसानों ने कहा कि अगर सीडा प्रशासन ने किसानों की जमीनों को जबरिया लेने की कोशिश की और किसान चुप नहीं बैठेंगे और आंदोलन करने को विवश होंगे। तहसील पहुंचे किसानों के प्रतिनिधि मंडल को एसडीएम ने बुलाकर उनसे ज्ञापन लिया। ज्ञापन देने वालों में धर्मेंद्र सिंह सतनाम सिंह, आनंद सिंह, विजय पाल, अब्बास अली, अनीस, इदरीश, मुकेश सिंह, लक्ष्मी शंकर अस्थाना, रामचंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें - 

    यूपी के सात गांवों में भूमि अधिग्रहण की तैयारी, बिछाई जाएगी नई रेल लाइन; 40 मीटर की चौड़ाई में ली जाएगी जमीन