UP News: आपसी कलह में पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, चार महीने पहले किया था प्रेम विवाह
हरदोई में आपसी झगड़े में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। दोनों ने अप्रैल में प्रेम विवाह किया था लेकिन शादी के बाद से उनके बीच विवाद होता रहता था। पति ने लात-घूंसों से पिटाई के बाद सिर पर हमला कर दिया जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के पिता ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, हरदोई। आपसी कलह में पति ने गुरुवार की शाम पत्नी की हत्या कर दी। दोनों ने अप्रैल में ही प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिनों बाद से दोनों के बीच विवाद होता रहता था, उसी विवाद में पति ने लात घूंसों से पिटाई के बाद सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पत्नी की हत्या कर भाग रहे युवक को उसके घरवालों ने ही पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। मृतका के पिता ने दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया है।
पिहानी क्षेत्र के धोबिया निवासी रामासरे की पुत्री बेबी की टड़ियावां थाना क्षेत्र के सरंगापुर निवासी धर्मेंद्र से 25 अप्रैल 2025 को शादी हुई थी। जैसा कि घरवालों ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, और उसी के बाद दोनों ने शादी कर ली थी, लेकिन कुछ समय से उनके बीच कलह होती रहती थी।
अक्सर विवाद होता था। गुरुवार को भी विवाद हो गया तो धर्मेंद्र ने पहले बेबी को लात और घूंसों से पीटा फिर लोहे की एक नुकीली वस्तु से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह मौके पर ही गिर गई। दौड़ते हुए घरवाले आ गए और बेबी को गंभीर हालत में ट़ड़ियावां अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- सच साबित हुई 'डूबते को तिनके का सहारा' कहावत, नाराज होकर नदी में कूदा युवक, हाथ लगी पतावर तो बची जान
सूचना मिलने पर मृतका के पिता रामासरे भी आ गए। उन्होंने दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसने तीन बीघा खेत बेचकर शादी की थी, लेकिन शादी के बाद से उसकी बेटी की ससुराली जन मोटर साइकिल और दहेज मांग रहे थे। न देने पर उसकी हत्या कर दी।
थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घरवालों से जानकारी ली। एएसपी एमपी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।