दिल्ली गए युवक का फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने लगाया प्रेमिका के रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप
बेनीगंज में प्रेम विवाह के बाद प्रेमिका द्वारा धोखा दिए जाने पर युवक ने आत्महत्या कर ली। जमानत पर छूटने के बाद दिल्ली गए युवक का शव कमरे में लटका मिला। परिजनों ने प्रेमिका की बुआ और फूफा पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

संवाद सूत्र, बेनीगंज। घर से जाकर प्रेम-विवाह करने के बाद प्रेमिका ने धोखा दे दिया। पुलिस के सामने बयान बदल दिए तो युवक को जेल की हवा खानी पड़ी। दो माह पहले जमानत पर छूट कर आने बाद दिल्ली गए युवक का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला।
स्वजन ने प्रेमिका के बुआ और फूफा पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। स्वजन दिल्ली से शव लेकर आए और रविवार को बेनीगंज कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेनीगंज के ग्राम सिकंदरपुर के देवी सहाय ने बताया कि उसका बेटा शिवकुमार उर्फ शिवा नई दिल्ली के गोविंदपुरी थाने के मुहल्ला छुरिया में रहकर मजदूरी करता था।
शनिवार को दिल्ली पुलिस ने सूचना दी कि शिवा ने आत्महत्या कर ली है। जिस पर वह लोग मौके पर पहुंचे तो शिवा का शव कमरे में लटका मिला। बताया कि घटना की रात की शिवा से वह लोगों की बात हुई थी। शिवा ने कुछ नहीं बताया था।
पुलिस ने फोटो भेजी थी, जिसमें शिवा के पैर जमीन से लगे हुए दिखाई पड रहे थे। शिवा ने गांव की एक किशोरी से प्रेम विवाह किया था। किशोरी के स्वजन ने शिवा के विरुद्ध आपहरण व दुष्कर्म के आरोप में एफआइआर दर्ज कराई थी।
पुलिस ने किशोरी को बरामद कर शिवा को गिरफ्तार कर लिया था। किशोरी ने बाद में शिवा के विरुद्ध बयान दिए थे। पुलिस ने शिवा को जेल भेज दिया था। दो माह पहले शिवा जेल से छूटकर घर आया था। इसके बाद दिल्ली चला गया। पिता का आरोप है कि किशाेरी के फूफा और बुआ पड़ोस में रहती है।
वहीं, लोगों ने उसके बेटे की हत्या कर शव लटका दिया है। वह लोग सुबह शव लेकर घर आए। बेनीगंज कोतवाली में आरोपितों के विरुद्ध तहरीर दी।
कोतवाल ओमप्रकाश ने बताया कि तहरीर मिली है। दिल्ली में पोस्टमॉर्टम हुआ है। वहां से रिपोर्ट आने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Hardoi News: संदिग्ध हालात विवाहिता की मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।