Hardoi News: संदिग्ध हालात विवाहिता की मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
हरदोई में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के भाई का कहना है कि उसकी बहन को शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

जागरण संवाददाता, हरदोई। संदिग्ध हालात में गुरुवार रात विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लाेगों को शव बरामदे में पड़ा मिला। मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने को नमूने संकलित किए।
सांडी के ग्राम मिर्जापुर की अनूपा की शादी आठ वर्ष पहले हरपालपुर के ग्राम लट्ठपुरा के अनुपम के साथ हुई थी। गुरुवार रात अनूपा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
ससुराल वालों ने मायके में आत्महत्या करने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे भाई कृष्ण कुमार को अनूपा का शव बरामदे में पड़ा मिला। मृतका के भाई आरोप है कि शादी के बाद से ससुरालीजन लगातार बहन को प्रताड़ित कर रहे थे।
मंगलवार को बहन ने अपनी भाभी रेखा को फोन कर बात कर परेशानी बताई थी। भाई ने ससुरालीजन पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। रात में कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने घटना की पड़ताल की।
मृतका के तीन बच्चे हैं। कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।