यूपी के इस जिले में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, चार पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड; ASP से मांगी जांच रिपोर्ट
यूपी के हरदोई में सराफा दुकान में शनिवार रात हुई 50 लाख रुपये की चोरी के मामले में एसपी नीरज कुमार जादौन ने बड़ी कार्रवाई की है। रात्रि गश्त में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। नाली में मिली डीवीआर बंद होने पर पुलिस ने लखनऊ में विशेषज्ञ के पास भेजी। डीवीआर पर ही पुलिस राजफाश करने की उम्मीद लगाए बैठी।

संवाद सूत्र, कछौना। सराफा दुकान में शनिवार रात हुई 50 लाख रुपये की चोरी के मामले में एसपी नीरज कुमार जादौन ने बड़ी कार्रवाई की है। रात्रि गश्त में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी ने मामले की प्रारंभिक जांच एएसपी पश्चिमी को सौंपकर सात दिन में आख्या मांगी है।
कछौना कस्बा में विशाल गुप्ता की सराफा दुकान शटर तोड़कर डेढ़ लाख रुपये की नकदी समेत 50 लाख के चोरी हुई थी। पुलिस पिकेट से चंद कदम दूरी पर चोरी होने से पुलिस गश्त पर सवालियां निशान लग रहे थे। घटना की रात गश्त में उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव ,आरक्षी हिमांशू की ड्यूटी थी। कस्बा के चौराहा पर मुख्य आरक्षी जयप्रकाश यादव, आरक्षी विवेक की ड्यूटी लगी थी। घटना की रात में पुलिसकर्मियों द्वारा प्रभावी गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग नहीं की गई थी।
ड्यूटी में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने से सराफा दुकान में चोरी हुई थी,जिस पर एसपी ने चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। मामले की प्रारंभिक जांच एएसपी पश्चिमी को सौंपते हुए सात दिनों के अंदर जांच प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही न बरतें, अन्यथा कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कैमरों की डीवीआर लखनऊ भेजी, खुलने पर टिकीं राजफाश की उम्मीदें
सराफा दुकान में चोरी के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस की टीमें खाली हाथ रहे। नाली में मिली डीवीआर बंद होने पर पुलिस ने लखनऊ में विशेषज्ञ के पास भेजी। डीवीआर पर ही पुलिस राजफाश करने की उम्मीद लगाए बैठी। साथ ही टीमें दो दिन से गली, सड़कों के सीसी कैमरे खंगालती रही हैं,लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा। एसपी ने घटना का जल्द राजफाश करने के निर्देश दिए हैं, इसके लिए बघौली,बेनीगंज, कासिमपुर, संडीला पुलिस की टीमें लगीं हैं। कुछ टीमें गैर जनपद भेजी गईं हैं।
इसके अलावा कुछ संदिग्धों की सीडीआर निकली जा रही है। पुलिस ने चोरों द्वारा फेंकी गई डीवीआर को नाली से बरामद किया था। पुलिस टीम ने जब डीवीआर खोली थी, तो उसके कुछ संदिग्धों की तस्वीर कैद दिखाई दी थी। कुछ मिनट चलने के बाद डीवीआर बंद हो गया था। इसके बाद पुलिस ने डीवीआर खुलवाने के लिए लखनऊ में एक एक्सपर्ट के पास भेजा है। एक्सपर्ट से आइसी फुंकने की बात कही। दो से तीन दिन का समय मांगा है। पुलिस टीमें अब डीवीआर खुलने से ही राजफाश की उम्मीदें लगाए बैठी है।
कोतवाल विनोद कुमार ने बताया कि एक्सपर्ट ने कहा है कि नाली में पड़ा होने से डीवीआर गीला है। सूखने के बाद ही डाटा रिवकरी होना संभव बतााया है। दहशत में व्यापारी, लगवा रहे कैमरे: सराफा दुकान में चोरी के बाद कस्बे के व्यापारियों में दशहत है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि गुप्ता ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से व्यापारी संतुष्ट तो हैं, लेकिन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। चोरी के राजफाश में व्यापारी पुलिस का सहयोग दे रहे हैं।
घने कोहरे में निकले एसपी, परखी पुलिस की मुस्तैदी
कछौना में चोरी के बाद एसपी के तेवर सख्त हो गए हैं। रविवार की देर रात घने कोहरे में एसपी निकले। उन्होंने थाना सांडी और हरपालपुर में भ्रमण कर बीट टीम का निरीक्षण किया। ड्यूटी रत मिले पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। थाना सवाजपुर में बैंक एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था परखी, 112 पीआरवी और अल्फा टीमों की एक्टिविटी को परखा। पुलिसकर्मियों को लगातार गश्त करने,संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें और उनसे पूछताछ भी करने की बात कही।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।