Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Meter: स्मार्ट मीटर के खेल की खुल गई पोल! चेक मीटर लगाते ही सामने आ गई ये हकीकत

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 07:42 PM (IST)

    हरदोई में स्मार्ट मीटरों में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की जांच में एक उपभोक्ता का मीटर 377 यूनिट ज्यादा पाया गया। स्मार्ट मीटरों की तेज रीडिंग और गलत भार दर्ज होने की शिकायतें पहले भी आ रही थीं लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। अब विभाग कार्रवाई कर रहा है पर आशंका है कि कई और उपभोक्ता भी इस समस्या से परेशान हैं।

    Hero Image
    स्मार्ट मीटर के खेल की खुल गई पोल।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, हरदोई। बिजली उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बने स्मार्ट मीटर के खेल की पोल खुल गई है। दैनिक जागरण ने तो इस मुद्दे को कई बार उठाया था। उपभोक्ताओं ने शिकायत भी की थी, जिसे अधिकारी शुरू से ही नकारते रहे, लेकिन अब तो मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की जांच में हकीकत सामने आ गई है। भले ही एक मामला पकड़ में आया हो, लेकिन ऐसे न जाने कितने बिजली उपभोक्ता परेशान होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर 2024 से स्मार्ट मीटर लगाने के शुरू हुए काम में 16 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगवाए जा चुके हैं। वैसे तो स्मार्ट मीटर शुरू से ही परेशान कर रहे हैं, किसी का तेज चल रहा तो किसी की और कोई परेशानी, इसकी शिकायतें भी हुईं थीं। बक्सपुरवा के दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया था कि उनका मीटर दो गुणा तेजी से चल रहा है पर किसी ने नहीं सुना, लेकिन अन्य लोगों ने शिकायत कर विधिवत चेक मीटर लगवाने के लिए रुपये भी जमा किए तो एक मामला खुल गया।

    अंकुश गुप्ता के यहां चेक मीटर में जहां 85 यूनिट दर्ज की गई वहीं स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 462 यूनिट दर्ज की यानी की उपभोक्ता का मीटर 377 यूनिट ज्यादा बता रहा था। वहीं उपभोक्ता के स्मार्ट प्रीपेड मीटर में जहां 3 किलोवाट 350 वाट भार दर्ज हुआ वही चेक मीटर में मात्र 860 वॉट ही दर्ज हुआ यानी की रीडिंग भी तेज भाग रहा और भार भी तेज भाग रहा है। अब अंकुश की शिकायत की पुष्टि हो गई, जिसके बाद विभाग अपने स्तर से कार्रवाई भी कर रहा है, जानकारों का कहना है कि एक नहीं ऐसे बहुत से उपभोक्ता हैं, जोकि परेशान होंगे।

    यह भी पढ़ें- Smart Meter: ब‍िजली व‍िभाग ने अभि‍यान चलाकर 100 से ज्‍यादा स्मार्ट क‍िए चेक, नहीं म‍िली कोई खामी