Hardoi News: दो पक्षों में हुए बवाल में 300 लोगों के खिलाफ FIR, 13 गिरफ्तार; पुलिसकर्मियों को भी आई थी चोट
हरदोई जिले के बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के सुरजीपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए बवाल में पुलिस ने दोनों पक्षों से करीब 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामले में दोनों पक्षों और पुलिस ने भी एफआइआर दर्ज कराई है। पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल हुए। पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के सुरजीपुर गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद बवाल में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से करीब 300 लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है।
वहीं दोनों पक्षों के बीच हुए पथराव में पुलिस कर्मियों के भी चोट आई थी, जिसमें दारोगा की तरफ से भी 14 आरोपितों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
सुरजीपुर गांव में सोमवार को डा. भीमराव आंबेडकर रैली में हुए विवाद के बाद मंगलवार को निकली मूर्ति स्थापना की शोभा यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच बवाल हो गया था, जिसमें दोनों तरफ से मारपीट के बाद जमकर पथराव हुआ। पुलिस फोर्स के सामने भी पथराव होता रहा।
बवाल से पूरे इलाके में सनसनी
बवाल से गांव ही नहीं समूचे क्षेत्र में सनसनी सी फैल गई। हालांकि एएसपी के नेतृत्व में पहुंचे भारी पुलिस फोर्स ने स्थिति संभाली मामला शांत कराया और पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की है।
एक पक्ष सतीश की तरफ से रमन गुप्ता, अमन गुप्ता, कमलाकांत गुप्ता, हर्षित सिंह, राजीव मिश्र,व्यापक सिंह, मुकेश मिश्र के साथ ही 200 अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है।
वहीं दूसरे पक्ष के रामवीर, हरिवंश, पवन, नितिन, अमन गुप्ता, रमन गुप्ता, ऋषिकांत, आशीष, श्याम सिंह, अरविंद सिंह, अजीत कुमार, की तरफ से सुंदरलाल, रामप्रकाश, राममूर्ति, पवन, प्रेम कुमार, मिश्री, रामौतार, रामदत्त और एक अन्य रामातौर के साथ 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
दारोगा और सिपाही को भी आई थी चोट
इन दोनों पक्षों के बवाल में दारोगा शिवेंद्र राय और एक सिपाही के भी चोट आई थी, जिसमें दारोगा ने दोनों पक्षों से अमन गुप्ता, रमन गुप्ता, श्याम सिंह, अरविंद सिंह, नितिन, रामबीर, सुंदरलाल, प्रेमकुमार, राम प्रकाश, राममूर्ति, पवन, सतीश, रामौतार और मिश्री के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने दोनों पक्षों से श्याम सिंह, विशेस्वर सिंह, अंकुल गुप्ता, हर्ष सिंह, रमन गुप्ता, सत्यपाल रैदास, सतीश, राजेश, अर्जुन, आलोक, रामौतार, प्रेम कुमार और रामगोपाल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बवाल में कुल तीन एफआइआर दर्ज हुई हैं, इसमें पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है और जो भी दोषी है हर किसी को जेल भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़ें: दामाद के साथ रहने को लेकर अड़ी सास, पति को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे; 5 लाख के जेवर पर भी बताया पूरा सच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।