दामाद के साथ रहने को लेकर अड़ी सास, पति को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे; 5 लाख के जेवर पर भी बताया पूरा सच
अलीगढ़ में एक चौंकाने वाले मामले में एक सास ने अपनी बेटी की शादी से नौ दिन पहले होने वाले दामाद के साथ भागने का फैसला किया। अब वापस आने के बाद उसने अपने पति पर शक और शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर दामाद का कहना है कि वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और साथ रहना चाहते हैं।

जागरण संवाददता, अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बेटी की शादी से नौ दिन पहले होने वाले दामाद के साथ भागी सास मामले में अब नया खुलासा हुआ है।
छह अप्रैल को होने वाले दामाद संग फरार हुई सास 16 अप्रैल को वापस आ गई है। सपना ने होने वाले दामाद के साथ भागने को लेकर मीडिया से अपनी मजबूरी बताया है। उसका कहना है कि राहुल के साथ बेटी का रिश्ता मैंने तय किया था। शादी से कुछ दिन पहले मेरा पति मुझ पर शक करने लगा। राहुल से अवैध संबंध बताने लगा शराब पीकर मारपीट करता था। कई बार समझाने पर भी नहीं माना तो उसने सभी बातें राहुल के साथ साझा। इसके बाद दोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया ।
दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े
राहुल और सपना दोनों घर वाले आ गए हैं लेकिन दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े हुए हैं। राहुल ने बताया कि वह दोनों आठ अप्रैल को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंच गए। वहां एक होटल में रहकर काम तलाश रहा था। वहीं पांच लाख का सोना औऱ तीन लाख नकद ले जाने के आरोप को दोनों ने गलत बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।