Hardoi News: पुलिस हिरासत में मौत के मामले में नाबालिग लड़की का पिता गिरफ्तार, दारोगा की तलाश में टीम गठित
हरदोई के शाहाबाद कोतवाली में नाबालिग लड़की को ले जाने के आरोपी रवि की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। इस मामले में लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दारोगा की तलाश जारी है। लड़की के बयान के आधार पर मृतक युवक के कुछ परिजन भी फंस सकते हैं।

जागरण संवाददाता, हरदोई। शाहाबाद कोतवाली पुलिस की हिरासत में नाबालिग लड़की को ले जाने वाले आरोपित की मौत के मामले पुलिस कर्मी ही नहीं, लड़की के स्वजन भी फंसे हैं। लड़की के पिता को तो पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दारोगा की तलाश में टीम गठित की गई है, लेकिन इस मामले में लड़की के कोर्ट में दिए गए बयान के आधार पर मृतक युवक के कुछ स्वजन भी फंस रहे हैं।
अहमदनगर के रामराज के पुत्र रवि की कोतवाली में पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। उसके विरुद्ध नाबालिग लड़की को ले जाने का आरोप था, पुलिस उसे जेल भेजती उससे पहले ही उसने कोतवाली में ही जान दे दी थी । रवि के पिता की तहरीर पर दारोगा वरुण कुमार शुक्ला के साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों और लड़की के परिजन के विरुद्ध हत्या की एफआइआर दर्ज हुई थी।
लड़की के कोर्ट में बयान कराए गए तो मामला और मुड़ गया। रवि पर लड़की ने गंभीर आरोप लगाए थे साथ ही कुछ घरवालों का भी नाम लिया है। अब रवि पर कोई भी आरोप लगाया हो, उसकी मौत के बाद सब खत्म होगा, पर अन्य स्वजन पर जो आरोप होंगे उसमें वह फंस सकते हैं। दूसरी तरफ रवि की मौत के मामले में पुलिस ने लड़की के पिता को पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दारोगा वरुण की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।