Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardoi News: मोबाइल पर बात करने के बाद युवक ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

    Updated: Tue, 20 May 2025 03:59 PM (IST)

    हरदोई में एक युवक ने मोबाइल पर बात करने के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने किसी आरोप से इनकार किया है पुलिस जांच कर रही है। वहीं एक अन्य घटना में देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी ने भी जहर खाकर जान दे दी। दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हरदोई। मोबाइल पर किसी से बात करने के बाद युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। मृतक के पिता ने अभी आरोप से इनकार किया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।।

    टड़ियावां के ग्राम धूरा के मनमोहन दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे। 20 दिन पहले गांव आए थे। पिता मेवालाल ने बताया कि सोमवार की रात बेटा किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। काफी देर तक बात करने के बाद घर आया। कमरे में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टियां आने पर उसे जानकारी हुई। वह आनन-फानन में बेटे को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज लेकर आए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनमोहन चार भाइयों में छोटे थे। मृतक के पिता ने किसी भी आरोप से इन्कार किया है। थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शहर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

    देहात कोतवाली के ग्राम चक की 14 वर्षीय मुस्कान ने किसी बात से नाराज होकर सोमवार की शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवारीजन ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। मुस्कान ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मुस्कान पांच भाई-बहनों में छोटी थी। परिवारीजन घटना की वजह के बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Hardoi Crime News: अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारा था चाकू, पुल‍िस ने क‍िया ग‍िरफ्तार