Hardoi News: मोबाइल पर बात करने के बाद युवक ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच
हरदोई में एक युवक ने मोबाइल पर बात करने के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने किसी आरोप से इनकार किया है पुलिस जांच कर रही है। वहीं एक अन्य घटना में देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी ने भी जहर खाकर जान दे दी। दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, हरदोई। मोबाइल पर किसी से बात करने के बाद युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। मृतक के पिता ने अभी आरोप से इनकार किया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।।
टड़ियावां के ग्राम धूरा के मनमोहन दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे। 20 दिन पहले गांव आए थे। पिता मेवालाल ने बताया कि सोमवार की रात बेटा किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। काफी देर तक बात करने के बाद घर आया। कमरे में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टियां आने पर उसे जानकारी हुई। वह आनन-फानन में बेटे को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज लेकर आए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मनमोहन चार भाइयों में छोटे थे। मृतक के पिता ने किसी भी आरोप से इन्कार किया है। थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शहर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
देहात कोतवाली के ग्राम चक की 14 वर्षीय मुस्कान ने किसी बात से नाराज होकर सोमवार की शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवारीजन ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। मुस्कान ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मुस्कान पांच भाई-बहनों में छोटी थी। परिवारीजन घटना की वजह के बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।