Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सवा सात लाख किसानों को जल्द मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की राशि

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 11 May 2021 08:51 PM (IST)

    5 हजार 926 किसानों का डाटा सुधार हेतु है लंबित ...और पढ़ें

    Hero Image
    सवा सात लाख किसानों को जल्द मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की राशि

    हरदोई: जिले के सवा सात लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जल्द मिलने वाली है। किसानों के खाते में आठवीं किस्त के रूप में दो हजार रुपये आएंगे। जिन किसानों ने 31 मार्च से पहले आवेदन किया है, उन्हें दो माह की किस्त यानि चार हजार रुपये मिलने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के सात लाख 22 हजार 456 किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत आवेदन किया है। इनमें से सिर्फ पांच हजार 926 किसानों का डाटा सुधार हेतु लंबित है। सात लाख 16 हजार 530 किसानों को आठवीं किस्त मिलने की उम्मीद है।

    आत्मा योजना के प्रभारी जयराम ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को प्रति वर्ष छह हजार रुपये यानि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में मिलते है। यह राशि किसानों के खातों में भारत सरकार की तरफ से सीधे ट्रांसफर की जाती है। अगर कोई नया किसान इससे जुड़ना चाहता है तो वह आनलाइन आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों का डाटा सुधार हेतु लंबित है, उसे दुरुस्त कराने का कार्य किया जा रहा है।

    इस तरह चेक कर सकते हैं पात्रता: किसान मोबाइल के माध्यम से या फिर जनसेवा केंद्र पर जाकर पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से अपना नाम चेक कर सकते हैं। लाभार्थियों की लिस्ट पीएम किसान के पोर्टल पर अपलोड है।

    नहीं आई किस्त तो यहां करें संपर्क: किसान की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत आनलाइन आवेदन किया गया है, लेकिन अब तक कोई किस्त नहीं मिली है। किसानों को सर्वप्रथम अपने लेखपाल, कानूनगो और कृषि विभाग से संपर्क करना चाहिए। इसके बावजूद अगर वहां पर बात न बने तो किसान केंद्रीय कृषि मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 155261 या टोल फ्री 1800115526 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।