Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हरदोई में 25 हजार का इनामी अंतरजनपदीय गैंगस्टर गिरफ्तार, हत्या का प्रयास और लूट जैसे 9 मुकदमे हैं दर्ज

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 01:46 PM (IST)

    संडीला पुलिस ने 25 हजार के इनामी अंतरजनपदीय गैंगस्टर अकील को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 20 अगस्त को गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था और वह फरा ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, हरदोई। संडीला पुलिस ने 25 हजार के इनामी अंतरजनपदीय गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाना संडीला में गैंग्सटर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी।

    पुलिस के अनुसार 20 अगस्त को थाना संडीला में समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त तीन आरोपितों के विरुद्ध गैंग्सटर एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था। इनमें से वांछित अकील पुत्र स्व. अब्दुल शकूर निवासी मन डिंगरा, थाना संदना सीतापुर हाल पता मोहल्ला महतवाना, कस्बा संडीला फरार चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह से जुड़े एक अन्य आरोपित मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद असरफ निवासी तकिया पीर जलील, उत्तरी गोलागंज, थाना बजरंग, जनपद लखनऊ को पूर्व में 21 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है।

    गिरफ्तार अकील का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके विरुद्ध हरदोई व सीतापुर जनपद के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।